India News (इंडिया न्यूज़), Janhvi Kapoor Latest Pic: बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने कातिलाना लुक की वजह से अक्सर सुर्खियां बटोर लेती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं। अपने प्रोफेशनल से लेकर पर्सलन तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, जो चाहने वालों को भी काफी पसंद आती है। अब हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है। फैंस के साथ की सेलेब्स भी इन फोटोज पर अपने रिएक्शन दे रहें हैं।
जाह्नवी कपूर ने शेयर किया अपना हॉट लुक
आपको बता दें कि एक्ट्रेंस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। इनमें कुछ फोटोज ब्लर हैं, तो कुछ में एक्ट्रेस का हॉट और बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है।
कुछ फोटोज में न्यूड लिपस्टिक और डार्क मेकअप किए एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज देखने को मिल रहा है। इस फोटोज को शेयर करते हुए जाह्नवी ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने डॉलफिन वाला इमोजी शेयर किया है।
सामंथा रुथ प्रभु से लेकर कई सितारों ने दिए रिएक्शन
जाह्नवी कपूर की इन फोटोज पर उनके फैंस से लेकर कई बड़े-बड़े सितारों ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है। एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने कमेंट सेक्शन में फायर वाले इमोजी शेयर किए हैं।
वहीं, कुछ लोगों ने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए उन्हें गॉर्जियस बताया।
जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्में
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही राजकुमार राव के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में दिखाई देने वाली हैं। इसके अलावा वो जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘देवरा’ में भी दिखाई देंगी।