India News (इंडिया न्यूज़), Janhvi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में एक्ट्रेस राजकुमार राय के साथ नजर आने वाली है। वही सिनेमाघर में यह फिल्म जल्दी दस्तक देगी, ऐसे में हाल ही में पैपराजी ने जाह्नवी को सपोर्ट किया, जो जिम के बाहर की तस्वीर क्लिक करना चाहते थे लेकिन जाह्नवी ऐसा नहीं चाहती थी।
जाह्नवी ने शेयर किया पैपराजी के साथ हुआ किस्सा
मीडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने हाल ही में पैपराजी के साथ हुआ एक किस्सा शहर किया। उन्होंने कहा, “जैसे अभी मेरी फिल्म का प्रमोशन चल रहा है, तो पैपराजी को एयरपोर्ट पर मेरी फोटोस क्लिक करने के लिए बुलाया गया था। मैं कहना चाहती हूं कि उन्होंने मेरी एक बात मानी है। मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि प्लीज मेरी जिम के बाहर आना बंद कर दीजिए, उन्होंने बहुत प्यार से मेरी बात मान ली और अब वह मेरे जिम के बाहर नहीं आते हैं” Janhvi Kapoor
Prabhas नहीं करना चाहते फिमेल फैंस को निराश, शादी की प्लानिंग से उठाया पर्दा – Indianews
जानबूझकर टाइट कपड़े पहन कर दिखाती है एक्ट्रेस Janhvi Kapoor
जाह्नवी कपूर ने इंटरव्यू में आगे कहा, “मैं नहीं चाहती कि वह लोग रोज मुझे जिम के टाइट कपड़ों में देखें, फिर वह तस्वीर जब बाहर आती है तो बोलते हैं की जान मुझको टाइट कपड़े पहन कर दिखाना चाहती है। इससे अच्छा है कि आप मेरे तस्वीर क्लिक ही ना करें, मैं जिम के बाहर किसी को नहीं बुलाती और मैं बहुत खुश हूं अब वह मेरे जिम के बाहर नहीं आते”
काजोल, अनिल कपूर से फराह खान तक, Karan Johar की Birthday Party इन सितारों ने दिखाया जलवा -Indianews
इस दिन रिलीज होगी मिस्टर एंड मिसेज माही Janhvi Kapoor
जाह्नवी और राजकुमार राय की अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की रिलीज डेट की बात करें तो यह 31 मई 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी। फिल्म को करण जौहर के प्रोडक्शन में बनाया गया है। इसके साथ ही बता दे की शरण शर्मा द्वारा इसे डायरेक्ट किया गया है।
Lok Sabha Election: कभी पूर्वांचल में धमक रखने वाली बीएसपी अब जूझ रही मुख्य मुकाबले में आने को