India News(इंडिया न्यूज), Jasmine Bhasin: एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन इन दिनों काफी परेशानी से गुजर रही हैं। मीडिया से बात करते हुए जैस्मिन ने बताया कि उन्हें आंखों की समस्या है। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि हाल ही में जैसे ही उन्होंने लेंस लगाया, उनकी आंखें खराब हो गईं और जलन होने लगी। थोड़ी देर बाद उन्हें दिखाई देना बंद हो गया।
- ये क्या हुआ जैस्मिन के साथ
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जैस्मिन भसीन के साथ यह घटना कब हुई?
जैस्मिन ने बताया कि 17 जुलाई को वह एक इवेंट के लिए दिल्ली पहुंची थीं। जब एक्ट्रेस इवेंट के लिए तैयार हो रही थीं, तो उन्होंने लेंस लगाया। लेंस लगाने के कुछ देर बाद ही उनकी आंखों में तेज जलन होने लगी। जलन के बाद अपने बिजी शेड्यूल के चलते वह तुरंत डॉक्टर के पास नहीं जा सकीं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘पहले मैंने इवेंट में जाने का फैसला किया और फिर डॉक्टर के पास गई। उन्होंने कहा कि मैंने पूरे इवेंट के दौरान सनग्लासेस पहने हुए थे, इवेंट में मेरी टीम मेरी मदद कर रही थी, क्योंकि थोड़ी देर बाद मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।
एक्ट्रेस ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली। इवेंट के बाद एक्ट्रेस को रात में आई स्पेशलिस्ट के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि उनकी आंखों का कॉर्निया खराब हो गया है। इसके बाद एक्ट्रेस की आंखों पर पट्टी बांध दी गई। इसके बाद एक्ट्रेस मुंबई वापस आ गईं और आगे का इलाज करा रही हैं।
Sawan 2024: शिवजी के ये खास मंत्र बरसाएंगे भक्तों पर कृपा, सावन में किया जाप तो मिलेगी सफलता
आंखों में दर्द की वजह से सोने में दिक्कत
जैस्मिन फिलहाल अपनी आंखों का इलाज करा रही हैं। उन्होंने अपनी आंखों के बारे में कहा कि उन्हें काफी दर्द हो रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि चार से पांच दिन में उनकी आंखें ठीक हो जाएंगी, जिसके लिए उन्हें खास ख्याल रखना होगा। इस दर्द की वजह से जैस्मिन को रात में सोने में भी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि मुझे काम टालना नहीं पड़ा और मैं जल्द ही काम पर लौटूंगी।
Pregnancy के बाद महिला का मीठा खाना होता है जहर, बच्चों के अंदर आ सकता है ये परेशानी