India News ( इंडिया न्यूज़ ), Jasmine Bhasin, दिल्ली: जैस्मिन भसीन और एली गोनी अपने रिश्ते और व्लॉग से अपने फैंस को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हाल के दिनों में, जैस्मीन और एली से अक्सर फैंस उनकी शादी के बारे में सवाल पुछते रहते हैं। हालिया व्लॉग में जैस्मीन ने अपनी मेडिटेशन के बारे में भी बात की । एक्ट्रेस अपनी करीबी दोस्त कृष्णा मुखर्जी के साथ ध्यान के लिए बेंगलुरु भी गई थीं।
बचपन की दोस्त से मिलने बेंगलुरु पहुंची जैस्मिन
उन्होंने मानसिक रूप से अधिक जुड़ाव महसूस करने और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होने का अपना अनुभव साझा किया। जैस्मिन ने बताया कि वह एक दशक के बाद अपने बचपन के दोस्त से मिल रही हैं। क्योकिं वह बेंगलुरु में थी, इसलिए जाने से पहले उसे उससे मिलना था। उन्होंने साझा किया कि उनकी दोस्त भानुश्री हमेशा उनके कॉनटेक्ट में रही हैं लेकिन वे अपने-अपने जीवन में काफी व्यस्त थे इसलिए एक-दूसरे से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिल सके। जैस्मीन कहती हैं, “वह स्कूल में मेरी एकमात्र सबसे अच्छी दोस्त थी। मैं पहली बार उसकी बेटी से मिलने जा रही हूं जो स्कूल जाने वाली बच्ची है। भानुश्री ने हमारे लिए स्वादिष्ट भोजन बनाया और हमें मिठाइयाँ भी खिलाईं।”
शादी को लेकर कही ये बात
इसके बाद जैस्मीन सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल का जवाब देती है कि वह एली से कब शादी करेगी, “किसी दिन हमें शादी करनी होगी। जब हमारे लिए सही समय होगा तो हम शादी करेंगे, हम लोगों के लिए शादी नहीं कर रहे हैं, मैं हमारे लिए शादी करना चाहती हूं।” आश्रम में आंटियां कर लो, कर लो जैसी थीं।” जैस्मिन की दोस्त सलाह देती है, ”शादी तभी करो जब तुम सारी जिम्मेदारियां उठाने के लिए तैयार हो।”जैस्मीन ने आगे कहा, “मुझे अपने बॉयफ्रेंड पर भरोसा है, अच्छा है वो, कहीं मुझे धोखा देके नहीं भाग रहा है। जब हमें लगेगा कि हम तैयार हैं, तो हम ऐसा करेंगे।”
ये भी पढ़े:
- Arbaaz Khan Love: एक बार फिर हुआ अरबाज खान को प्यार? मलाइका, जॉर्जिया के बाद इस हसिना पर आया दिल
- Delhi AQI: जहरीली हवा और घने कोहरे के चपेट में दिल्ली, AQI अब भी ‘बहुत गंभीर’
- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बढ़ी ठंड; जयपुर की कल सबसे…