India News (इंडिया न्यूज़), Javed Akhtar on Kangana Hrithik Matter, मुंबई: पटकथा लेखक, गीतकार और कवि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच 2016 से विवाद चल रहा है। बता दें कि बॉलीवुड के दिंवगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद कंगना ने जावेद अख्तर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद जावेद अख्तर ने पिछले महीने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। अब जावेद अख्तर ने कोर्ट में खुलासा किया कि उस रात क्या हुआ था, जब कंगना उनसे मिलने उनके घर पहुंची थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया कि कल यानि 13 जून को जावेद अख्तर ने मुबंई अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में कहा कि वो उस वक्त कंगना को जानते भी नहीं थे। जावेद ने कहा, “मेरे एक कॉमन दोस्त डॉ रमेश अग्रवाल चाहत थे, कि मैं ऋतिक रौशन के साथ उनके झगड़े वाले मामले पर कंगना को सलाह दूं।”
जावेद ने आगे ये भी कहा, “सच तो ये है कि मैं कंगना को जानता भी नहीं था और ऋतिक के साथ चल रहे उनके झगड़े से मेरा कोई लेना-देना नहीं था। कंगना के करीबी डॉक्टर अग्रवाल ने उन्हें इस मामले में मिलने पर जोर दिया।” जावेद ने कहा, “ये सही है कि कंगना मेरी बातें सुनने को तैयार नहीं थीं और वो अपनी बहन रंगोली के साथ मेरे घर से चली गईं थी, लेकिन ये सही नहीं कि मैने उनसे कुछ ऐसा कहा जिससे नाराज होकर वो गईं। कंगना को पता था कि उन्हें मेरे घर क्यों बुलाया गया था।”
इसके बाद कोर्ट में जावेद से पूछा गया कि क्या कंगना और उनकी बहन रंगोली उनके घर डीसेंट वे में मिलने आई थीं। इसका जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने कहा, “आप कंगना से ये उम्मीद करते हैं, आज्ञाकारिता नहीं बल्कि उनसे कुछ और ही उम्मीद की जा सकती है।”
उन्होंने कहा, “मैने कॉल पर कंगना को बता दिया था हम क्यों मुलाकात कर रहें हैं। मैं कोई मौसम या राजनीतिक पर चर्चा करने के लिए नहीं बुला रहा था। मैं कंगना के काम को बतौर एक्टर पसंद करता था, लेकिन जब उन्होंने मेरी बात सुनने से मना कर दिया तो मैंने टॉपिक बदल दिया था।”
आपको बता दें कि ये मामला उस वक्त का है जब 2016 में कंगना और ऋतिर रौशन के बीच विवाद चल रहा था। साल 2020 में कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जावेद अख्तर ने ऋतिक रौशन के मामले में उन्हें धमकाया था।
कंगना के मुताबिक, जावेद अख्तर ने कहा था, “वो लोग तुम्हें जेल भेज देंगे। तुम बर्बाद हो जाओगी और सुसाइड करने पर मजबूर हो जाओगी। वो मुझ पर चिल्ला रहे थे और मैं कांप रही थी।”
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…