India News (इंडिया न्यूज़), Jawan Free Tickets Offer, दिल्ली: किंग खान की फिल्म जवान आये दिन कोई ना कोई रिकोर्ड बना ही रही है। फिल्म को लेकर फैंस की क्रेजिनेस अभी तक बनी हुई है। जैसे की पता है कि फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई थी। वहीं रिलीज के दो हफ्तें बाद ही फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर सभी की आंखे खुली की खुली रहा गई। लेकिन कुछ दिनों से कमाई के मामाले में फिल्म की रफ्तार कुछ धीमी हो गई है।ऐसे में फिल्म मेकर्स ने कुछ ऐसा कर दिया है। जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी।

जवीन की मिलेगी एक के साथ एक टिकट फ्री

फिल्म की रिलीज के इतने दिन बाद फिल्म मेकर्स ने फैंस के लिए एक गिफ्ट तैयार किया है। जिसमें अब फिल्म की टिकट पर ऑफर रखते हुए एक के साथ एक टिकट को फ्री दिया जा रहा है। इसकों पाने के लिए दर्शकों के एक कास प्रॉसेस को फॉलो करना होगा। जिसकी जानकारी खुद फिल्म के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया पर दी है। अपने ट्वीटर अकांउट पर पोस्ट करते हुए फिल्म के मेकर्स ने ऑफर की जानकारी दी। वहीं इसके प्रॉसेस के बारें में भी बताया। जिसके अदंर फैंस को खास कोड का इस्तेमाल करना होगा।

शाहरुख पहले ही कर चुके थे ऑफर की अनाउंसमेंट

कुछ समय पहले यानी 28 सितंबर को खुद किंग खान ने जवान के लिए एक के साथ एक टिकट फ्री की अनाउंसमेंट को किया था। जिसके लिए उन्होंने लिखा, ‘भाई को, बहन को…दुश्मन को, यार को.. और हां, अपने प्यार को…कल ‘जवान’ दिखाइयेगा। चाचा-चाची, फूफा-फूफी, मां-मामी…यानी पूरे परिवार को… सब के लिए एक के साथ एक मुफ्त टिकट। तो कल से.. परिवार, यार और प्यार… बस एक टिकट खरीदें और दूसरा मुफ्त पाएं। पूरे परिवार के साथ मुफ्त मनोरंजन का लुत्फ उठाएं’

22 दिसंबर को एक बार फिर चलेगा शाहरुख का जादू

इस साल में जवान शाहरुख की दूसरी बड़ी फिल्म थी। जिसने 500 करोड़ से ज्यादा भारत में और 1000 करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। जिसके बाद अब जल्द ही किंग खान की अगली फिल्म ‘डंकी’ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इश फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू को भी देखा जाएगा।

 

ये भी पढे़: