India News (इंडिया न्यूज़), Jawan OTT Release, दिल्ली: आज 2 नंवबर को शाहरुख खान अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं अपने जन्मदिन के दिन सुपरस्टार ने फैंस को एक बड़ी ट्रीट दी है। बता दें कि सिनेमा घरों में धमाल मचाने के बाद शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को अब ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में यह फिल्म आप कौन सो ओटीटी पर फिल्म को देखा सकते है आज कि रिपोर्ट में यही आपको बताएंगें।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ‘जवान’

सिनेमा घर में लोगों के ऊपर जादू चलाने के बाद शाहरुख की फिल्म दवान दर्शकों के लिे एक बार फिर आ रही है। फिल्म ने देश विदेश में कमाई करी। जिसमें भारत में फिल्म ने 640 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया तो वहीं वर्ल्डवाइड भी ये फिल्म 11 सौ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन पूरा कर चुकी है।

ऐसे में किंग खान ने अपने जन्मदिन के दिन फैंस को तोहफा देते हुए ओटीटी पर जवान कि रिलीज को अनाउस कर दिया है। बता दें कि ‘जवान’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। यानी अब घर बैठे साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘जवान’ को नेटफ्लिक्स पर ही एंजॉय किया सकता है। जिसके बाद फैंस ये जानने के लिए बैंचेन है कि ‘जवान’ को ओटीटी पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

अनोखे अंदाज में ‘जवान’ की कि अनाउंसमेंट

बता दें कि शाहरुख ने गुरुवार, 2 नवंबर को ‘जवान’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म की रिलीज के बारें में मजेदार अंदाज में घोषणा की थी। उन्होंने आधी रात को 58 साल का होते ही एक प्रोमो जारी किया जिसमें उनकी गर्ल गैंग के साथ उनका किरदार भी दिखाया गया।

प्रोमो में कही यह बात

प्रोमो में, शाहरुख को धमकी वाले अंदाज में प्लेटफॉर्म को अगले दो मिनट के भीतर फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए कहा गया। प्रोमो में शाहरुख खान नेटफ्लिक्स के सर्वर रूम में बैठे हुए नजर आते हैं और कहते हैं, “गेस करो हम कहा हैं। बैकग्राउंड से आवाज आती है शाहरुख…

इसके बाद शाहरुख कहते हैं। अगले दो मिनट में ‘जवान’ रिलीज कर दो नहीं तो मैं तुम्हारे टुडुम का बना दूंगा बुडुम…ये सुनकर बैकग्राउंड से आवाज आती है हम इसे रिलीज कर रहे हैं वीकेंड पर..इस पर एसआरके कहते हैं बाय बाय नेटफ्लिक्स… वहीं ब्रैकग्राउंड से फिर आवाज आती है, नो-नो प्लीज मेरी मन्नत है आपसे ये सुनकर शाहरुख कहते हैं ए मन्नत तो मेरी है। इसके बाद फिर बैकग्राउंड वाली आवाज कहती है आप बहुत फनी हो सर लेकिन ये सुनकर शाहरुख खो गुस्सा आ जाता है और वे कहते हैं चापलूसी मत कर और वे काउंटडाउन शुरू कर देते हैं और फिर फाइनली नेटफिल्क्स ‘जवान’ को रिलीज कर देता है।

 

ये भी पढे़: