India News (इंडिया न्यूज़), Jawan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म जवान को रिलीज होने में कुछ दिन रह गए हैं। फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में बेहद ही जोर पकड़ रही है। साथी फिल्म का प्रमोशन भारत में जोरों शोरों से किया जा रहा है।

मुंबई मेट्रो जवान के पोस्टर से भरी आई नजर

फिल्म जवान अपनी रिलीज से पहले ही काफी चर्चाओं में है। अब तक फिल्म का प्रीव्यू, पोस्ट और गाने दर्शकों के सामने आ चुके हैं। वही फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। वही बात करें जवान फिल्म के प्रमोशन की तो इसका अभियान अब पूरे देश में जोरों शोरों से चल रहा है। इसकी एक झलक मुंबई मेट्रो के एक वीडियो में देखी जा सकती है, कैसे पूरी मेट्रो फिल्म के पोस्टर से भरी हुई है। इन पोस्टर्स ने बेहद से मुसाफिरों का ध्यान खींचा जो हर दिन मुंबई मेट्रो में यात्रा करते हैं।

शाहरुख के बंगले पर बनाई गई पेंटिंग

इतना ही नहीं शाहरुख खान की जवान के प्रमोशन के हिस्से के रूप में शाहरुख खान के घर मन्नत के पास एक दीवार पर जवान प्रीव्यू के कई खूबसूरत दृश्य दीवार पर बनाए गए हैं। इस क्रिएटिविटी का उद्देश्य लोगों को फिल्म के प्रति आकर्षित करना है। शाहरुख के फैंस भी जवान के लिए किया जा रहे क्रिएटिविटी को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant: आदिल के आरोपों के बीच राखी ने शेयर किया वीडियो, कहा- वह मुझे बदनाम कर…