India News (इंडिया न्यूज़), Jawan, दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीं किंग खान की वजह से फैंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज भी बना हुआ है। एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिए है। ऐसे में पूरे देश में जवान को देखने के लिए धुम मची हुई है, उशपर ही दिल्ली वासियों के लिए यह सवाल सामने आ रहा है कि क्या दिल्ली वासी फिल्म जवान को देख पाएगें या नहीं और ऐसा इसलिए है क्योकि दिल्ली में जी20 समिट का आने वाले 3 दिनों तक आयोजन होने वाला है। जिससे कई चीजों पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
बता दें कि पीवीआर-आईएनओएक्स लिमिटेड के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कुमार बिजली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, जी20 समिट की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों के चलते मध्य दिल्ली के चार पीवीआर थिएटर, पीवीआर प्लाजा, रिवोली, ओडियन और ईसीएक्स चाणक्यपुरी बंद रहेंगे। हालांकि इससे फिल्म पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि यहां से सभी लगभग 2,000 सीटों वाले सिंगल स्क्रीन थिएटर ही हैं।
वहीं फिल्म की कलेक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर कई रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारी कमाई करने वाली है। खबरों में शाहरुख की फिल्म जवान करीब 70 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है।
फिल्म के बारें में बताए तो इसको एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि लीड रोल निभाते हुए देखे जाने वाले है। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण का कैमियो भी देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़े:
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…