India News (इंडिया न्यूज़), Jawan Theme Song, दिल्ली: शाहरुख की एक झलक पाने के लिए दर्शक हमेशा बेकरार रहते है। वहीं अब जब किंग खान फिल्म जवान को लेकर दर्शकों के सामने आने वाली है। जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड हैं।

पोस्टर्स और टीजर ने मचाया धूम

फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपने पोस्टर और टीजर से लोगों के मन में फिल्म देखने की चाह को पैदा कर दिया है। लेकिन जवान के शानदार प्रीव्यू में शाहरुख खान के डिफरेंट लुक की झलक देख फैंस को बहुत खुशी हुई है। फिल्म के प्रीव्यू ने सभी का ध्यान खींचा जिसमें शानदार कास्ट और एक्शन का लोगों को प्यार मिल रहा है।

सामने आया ‘जवान’ का थीम सॉन्ग

प्रीव्यू में एक और चीज़ ने फैंस का ध्यान खींचा जिसमें फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वहीं इस थीम सॉन्ग का इंतजार सभी कर रहें थे और अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है।

बते दें की मेकर्स ने सभी की डिमांग को ध्यान में रखते हुए जवान का थीम सॉन्ग रिलीज कर दिया है, जिसे अनिरुद्ध रविचंद्रन ने कंपोज किया हैं और राजा कुमारी ने गाया हैं। अब थीम सॉन्ग को सभी का बहुत प्यार मिल चुका है। इसके साथ ही बता दें की सुपरस्टार एसआरके की फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही है।

 

ये भी पढ़े: जान्हवी ने पहनी लाखों की ड्रेस, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान