इंडिया न्यूज़: (Rajinikanth Daughter Aishwarya Domestic Servant) साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या (Aishwarya) ने हाल ही में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से सोने, चांदी और हीरे के गहने चोरी हो गए हैं। इस मामले में अब पुलिस ने मंगलवार को ऐश्वर्या रजनीकांत की नौकरानी और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले ऐश्वर्या रजनीकांत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से 3.60 लाख रुपए के गहने चोरी हो गए हैं। उन्होंने गहने अपने लॉकर में रखे थे जो कि गायब थे।

नौकरानी ने ड्राइवर की सहायता से चोरी को दिया अंजाम

आपको बता दें कि ऐश्वर्या दिग्गज एक्टर रजनीकांत की बेटी है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि ऐश्वर्या की नौकरानी ईश्वरी ने ड्राइवर वेंकेटेशन की सहायता से चोरी को अंजाम दिया है। एक खबर के अनुसार बताया गया कि ईश्वरी ने 100 ग्राम सोने की ज्वेलरी, 30 ग्राम डायमंड की ज्वेलरी और 4 किलो चांदी चोरी कर ली है। उन्होंने इन गहनों को बेचकर अपने लिए घर और कुछ अन्य चीजें भी खरीदी थी।

नौकरानी ऐश्वर्या के घर में पिछले 18 सालों से कर रही थी काम

बताया गया कि नौकरानी ईश्वरी ऐश्वर्या के घर में पिछले 18 सालों से काम कर रही थी और उन्हें घर का कोना-कोना पता था। उन्होंने गहने कईं बार में धीरे-धीरे करके चोरी किए हैं। उन्होंने दूसरी चाबी बनवा ली थी। कईं चोरी के आइटम उनकी नौकरानी के घर से बरामद किए गए हैं। वहीं, घर से प्रॉपर्टी के पेपर भी बरामद किए गए हैं।

सोमवार को दर्ज एफआईआर में ऐश्वर्या ने बताया है कि उन्होंने आखिरी बार अपनी छोटी बहन सौंदर्या की शादी में गहने पहने थे। ऐश्वर्या ने अपनी शिकायत में नौकरानी और ड्राइवर पर संदेह जताया था। इसके बाद पुलिस ने 381 आईपीसी की धारा के अंतर्गत केस दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू की थी।