मनोरंजन

Jhalak Dikhhla Jaa 11: मनीषा रानी के परफॉर्मेंस से इम्प्रेस हुई रवीना, इस गाने पर किया डांस

India News (इंडिया न्यूज़), Jhalak Dikhhla Jaa 11, दिल्ली: टीवी का जाना माना शो झलक दिखला जा का 11 सीजन दृश्य को काफी पसंद आ रहा है। शो में एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटी अपने डांस से जज और ऑडियंस का दिल जीत रहे हैं। हर हफ्ते कोई ना कोई अलग थीम पर डांस परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। वही शो में इस हफ्ते रवीना टंडन स्पेशल अरेंजमेंट को रखा गया था। जिसमें सभी कंटेस्टेंट ने एक्ट्रेस के गानों पर परफॉर्म दिया।

इसके साथ ही बता दे की शो के अंदर बिग बॉस ओटीटी 2 की फिल्म मनीषा रानी बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री डांस कर रही है। पहले ही दिन उन्होंने अपने डांस से जज को काफी इंप्रेस किया। वही एक बार फिर मनीषा ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीतते हुए रवीना टंडन को भी खुश किया।

टिप टिप बरसा पानी पर दिया परफॉर्मेंस

बता दें की रवीना टंडन की स्पेशल वीक में मनीषा रानी ने टिप टिप बरसा पानी पर अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। मनीषा की कोरियोग्राफी आशुतोष पवार के साथ की गई थी। जिसे देखने के बाद उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हुए। वहीं जज फराह खान ने मनीषा की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता था कि रवीना के सिवा कोई और इस गाने पर इतना अच्छा डांस कर सकता है, लेकिन आपने अपने स्टाइल से काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। आप एक बहुत बढ़िया डांसर है” Jhalak Dikhhla Jaa 11

इसके साथ ही मलाइका अरोड़ा ने भी मनीषा रानी की तारीफ करते हुए कहा, “वाउ मनीषा आप तो दिलों की रानी है। आपका सोलो पार्ट काफी बढ़िया था, ऐसा लग रहा था कि आपको किसी की भी परवाह नहीं है आपने अपने डांस को काफी एंजॉय किया, सोचिए हमने आपके डांस को इतना एंजॉय किया होगा तो बाकियों उन्हें कितना किया होगा”

रवीना टंडन ने की मनीषा की तारीफ

इसके साथ ही बता दे की रवीना टंडन ने भी मनीषा की तारीफों में पुल बांध। उन्होंने खुद के गाने पर मनीषा का डांस परफॉर्मेंस देखने के बाद उनकी तारीफ में कहा, “जब से आपकी परफॉर्मेंस देखते आ रही हूं। मुझे यही फील हो रहा है कि आप एक बहुत ही जेन्यून पर्सन है। आपकी परफॉर्मेंस में मुझे बहुत और ओडेसिटी दिखती है। आपकी इस परफॉर्मेंस से हमारे दिल को छू लिया है” कोरियोग्राफर के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “आपने बहुत अच्छा काम किया है। यह बहुत-बहुत बहुत ही अच्छा था”

 

ये भी पढ़े:

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

रणवीर इलाहाबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड संग हुआ बड़ा हादसा, गवांने वाले थे जान, IPS ऑफिसर बना फरिश्ता

Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, जो अपने बीयर बाइसेप्स चैनल के लिए जाने जाते हैं,…

2 minutes ago

जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है मसूद अजहर, जानिए, कैसे एक हेडमास्टर का बेटा बन बैठा खूंखार आतंकवादी?

अजहर के पिता अल्लाह बख्श शब्बीर एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर थे। उनका परिवार डेयरी…

12 minutes ago

20 साल पहले आज के ही दिन मचा था त्राहिमाम, एक बार में ही सुनामी ने खत्म कर दी थी 2 लाख जिंदगियां, भारत में भी हुआ था जमकर विनाश

भूकंप की तीव्रता पहले 8.8 दर्ज की गई थी। लेकिन बाद में अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण…

18 minutes ago