India News (इंडिया न्यूज़), Jhalak Dikhhla Jaa 11, दिल्ली: टीवी का मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा का सीजन 11 एक बार फिर से धमाल मचाने की पूरी तैयारी कर चुका है। यह शो 11 नवंबर 2023 से ऑनएयर होने वाला है। दिलचस्प बात बताएं तो झलक दिखला जा के सीजन 11 में इस बार जजों का एक बिल्कुल नया पैनल दिखने वाला है। जज की टीम में इस बार फराह खान, मलाइका अरोड़ा और अरशद वारसी शामिल किए गए हैं। वहीं गौहर खान और ऋत्विक धनजानी डांस रियलिटी शो को होस्ट करने वाले हैं।

शो का प्रोमो हुआ रिलीज

बता दे की शो के पहले एपिसोड की शूटिंग पहले ही की जा चुकी है। ऐसे में प्रोमो रिलीज किया गया। जिसमें जानी मानी एक्ट्रेस और शो की कंटेस्टेंट तनीषा मुखर्जी को अपने परिवार से रिलेटेड कुछ बात करते हुए देखा जा सकता है।

शो में तनीषा मुखर्जी का छलका दर्द

तनीषा मुखर्जी ने स्टेज पर अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। इसके साथ ही एक्ट्रेस को शो के जजों से तारीफ भी बटोरी, वहीं शो में तनीषा ने सक्सेसफुल स्टार्स से भरें अपने पर्वार से जुड़े होने के दबाव के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “मेरी फैमिली में अजय देवगन, काजोल, सब स्टार्स हैं मैं वो मुकाम तक नहीं पहुंचीं मैं कोई स्टार नहीं हूं”

जानें ‘झलक दिखला जा 11’ की कंटेस्टेंट लिस्ट

शो झलक दिखला जा की बात करें तो ये एक यूनिक सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो है। जिसके अदंर एंटरटेनमेंट से जुड़े कईं सेलेब्स अपने कोरियोग्राफर पार्टनर के साथ अपने डांस मूव्स दिखाने आते है। वहीं ग्यारहवें सीज़न में भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई फेमस चेहरे को शो में अपने डांसिंग स्किल दिखाते नजर आएंगें। शो के कंटेस्टेंट में तनीषा मुखर्जी, शोएब इब्राहिम, शिव ठाकरे, आमिर अली, करुणा पांडे, उर्वशी ढोलकिया, संगीता फोगट, अंजलि आनंद, विवेक दहिया शामिल हैं।

 

ये भी पढ़े: