India News (इंडिया न्यूज़), Jigyasa Singh, दिल्ली: टीवी पर आने वाला दर्शकों का पसंदीदा शो ‘थपकी प्यार की’ फेम एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह इन दोनों छोटे पर्दे से गायब सी हो गई है और अपने ब्रेक को पर्सनल लाइफ जीने में एंजॉय कर रही है। ऐसे में कुछ समय पहले एक्ट्रेस की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी। जिसको लेकर अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौत की अफवाह पर रिएक्ट किया है। जिज्ञासा ने कुछ यूट्यूब वीडियो के स्क्रीनशॉट लेकर इन्हें फर्जी बताते हुए अफवाह को रोका है।
एक्ट्रेस ने किया मौत की खबर को खारिज
सोशल मीडिया पर जिज्ञासा की मौत की खबर वायरल हो रही थी। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने मौत की खबर फैलाने वाले साइट्स और पेज की निंदा की है और क्लियर किया है कि वह पूरी तरीके से जीवित है और लोग इस फर्जी अफवाह पर विश्वास ना करें। जिज्ञासा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘यह कौन लोग है जो यह फैला रहे हैं, दोस्तों मैं जिंदा हूं, मिरेकल-मिरेकल फेक चैनल पर ऐसी फर्जी खबरों का फैलाना बंद करें’
‘थपकी प्यार की’ से हुई थी घर-घर में फेमस
जिज्ञासा की करियर की बात करें तो ‘थपकी प्यार की’ सीरियल से उन्होंने हर घर में अपनी पहचान बना ली थी। शो में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई। इसके अलावा उन्होंने शो के सीजन 2 में भी काम किया हालांकि अपने हेल्थ इश्यूज की वजह से उन्हें डेली सोप को बीच में ही छोड़ना पड़ा फिर वही शक्ति अस्तित्व के एहसास के शो को छोड़ने के बाद जिज्ञासा सीरियल जगत से कुछ समय के लिए गायब हो चुकी है।
ये भी पढ़े:
- Disha Patani Video: दिशा पटानी के सामने आई बड़ी मुश्किल, बच्चों ने रोड के बच्ची घेर कि ऐसी हरकत
- POCSO: पटना हुआ शर्मसार, 12 साल की मासूम के साथ बर्बरता, कांपती जुबान में सुनाई आपबीती
- Kumar Vishwas: ‘मेरी इच्छा है कि मैं एक दिन लाल किले से देश को संबोधित करुं ‘, जब राम कथा में बोले कवि कुमार…