India News (इंडिया न्यूज़), Jogira Sara Ra Ra Box Office Collection, दिल्ली: इस समय अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियों में छाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

बता दें, फिल्म को IMDb रेटिंग 10 में से 7 दी गई है। वही बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था,साथ ही लोगों ने इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म के ट्रेलर की काफी ज्यादा तारीफ भी किए थे। लेकिन इन सब के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अपने रिलीज के पहले ही दिन फिल्म की कुछ खास ओपनिंग नहीं हुई है।

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला नवाज की फिल्म का जादू

दरअलस बता दें, साइड एक्टर से लेकर बॉलीवुड में मुख्य अभिनेता के तौर अपनी जगह बना चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म जोगीरा सारा रा रा को 7 IMDb रेटिंग और फिल्म क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद भी अपने पहले ही दिन ‘जोगीरा सारा रा रा’ बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हो गई है । क्योंकि बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के अनुसार, फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ ने पहले दिन केवल 35 लाख ही हुई। वही वीकेंड होने के बावजूद शनिवार को फिल्म ने 45 लाख और रविवार को महज 5 लाख और सोमवार को सिर्फ 21 लाख  का बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस किया। जिसे अब तक का फिल्म का टोटल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नेट 1.51 करोड़ हो गया है। जोकि विद्युत् जामवाल की IB-71 के मुकाबले बेहद ही कम है। बता दें, इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अफोजिट में अभिनेत्री नेहा शर्मा है।

यह भी पढ़ें: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आज 100 करोड़ में शामिल हो सकती है Fast X