इंडिया न्यूज़,Bollywood News, (Mumbai) :
बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हैं। बता दें कि आजादी के इस खास दिन पर एक के बाद एक नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया जा रहा है। इसी सिलसिले में जॉन अब्राहम के अपकमिंग प्रोजेक्ट तारिक की घोषणा कर दी है। दरअसल अभिनेता ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है।
एक्टर जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर
जॉन अब्राहम की बॉलीवुड में एक्शन हीरो इमेज है। ऐसे में एक्टर के फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं अब जॉन ने स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर अपनी अगली फिल्म ‘तारिक’ से फैंस को रूबरू कराया है। दरअसल एक्टर ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर करके दी है। इस पोस्टर के साथ कैप्शन में जॉन ने लिखा, ‘आजादी की ‘तारिक’, 15 अगस्त, 2023, बाटला हाउस और तेहरान के बाद तारिक, बेक माय केक फिल्म्स के साथ हमारा अगला रचनात्मक सहयोग है..अच्छी कहानियां सुनाने की आजादी का जश्न मनाने का समय’।
फिल्म 15 अगस्त 2023 को होगी रिलीज
जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को अरुण गोपालन डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि फिल्म को जॉन अब्राहम, संदीप और शोभना यादव प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस पोस्टर को देखकर साफ पता चल रहा है कि जॉन की ये अगली फिल्म भी देशभक्ति की मिसाल कायम करेगी, जो कि अगले साल 15 अगस्त के मौके पर ही सिनेमाघरों पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़े : जॉनी लीवर बर्थडे: कभी पेट भरने के लिए सड़कों पर किया करते थे डांस, आज है ‘कॉमेडी किंग’
ये भी पढ़े : ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आएंगे अक्षय कुमार, जानें डिटेल्स
ये भी पढ़े : रजनीकांत ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को किया सपोर्ट, वीडियो शेयर कर फैंस से की ये अपील
ये भी पढ़े : आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ हुई ऑनलाइन लीक, फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर