India News (इंडिया न्यूज़), Jr NTR New Film: जूनियर एनटीआर लगातार अपनी फिल्मों से फैंस को खुश कर रहे है। ऐसे में एक्टर ने एक और नई फिल्म की अनांउसमेंट कर दी है। जिसके बाद अब एफैंस फिल्म से जोड़ी नई अपडेट को लेकर इंतजार कर रहे है।

  • एनटीआर नई फिल्म में हुए शामिल
  • इस फिल्म में दिखेंगे स्टार
  • फैंस हुए एक्साइटिंड

एक्टर ने शेयर की नई फिल्म की जानकारी

सोमवार को एक्टर जूनियर एनटीआर के 41वें जन्मदिन पर, यह घोषणा की गई कि वह और ‘केजीएफ’ के डायरेक्टर प्रशांत नील अपनी अगली फिल्म के लिए साथ आएंगे, जिसका नाम फिलहाल ‘एनटीआर 31’ है। प्रोडक्शन हाउस माइथरी मूवी मेकर्स के आधिकारिक हैंडल ने X को लिया और पहला लुक पोस्ट किया, जिसमें हैशटैग “#NTRNEEL” और संदेश “हैप्पी बर्थडे मैन ऑफ मास एनटीआर” लिखा हुआ था। पोस्ट में यह भी बताया गया है कि शूटिंग अगस्त 2024 से शुरू होगी।

क्या Tabu बनने वाली है इस शानदार सीरीज का हिस्सा, फैंस ने स्क्रीनशॉट शेयर कर किया कन्फर्म – Indianews

कैप्शन में लिखा है, “‘मैन ऑफ मास’ @tarak9999 – टीम #NTRNeel को जन्मदिन की शुभकामनाएं। शूटिंग अगस्त 2024 में शुरू होगी। एक पावरहाउस प्रोजेक्ट के लिए खुद को तैयार करें #HappyBirthdayNTR #प्रशांतनील @NTRArtsOfficial।”

Ileana D’Cruz ने बेटे Koa Phoenix की नई तस्वीर की शेयर, फैंस ने लुटाया कमेंट में प्यार – Indianews

फिल्म के बारे ज्यादा जानकारी

वर्तमान में, जूनियर एनटीआर अपनी अगली एक्शन फिल्म ‘देवरा: चैप्टर 1’ की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। फिल्म में सैफ अली खान, जान्हवी कपूर और प्रकाश राज समेत कई अन्य कलाकार भी हैं। दो भाग वाली इस फिल्म का पहला भाग तटीय भूमि पर आधारित है।

Bank Holiday: आज इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट-Indianews