India News (इंडिया न्यूज़), Jugjugg Jeeyo Actor, दिल्ली: टीवी के चर्चित होस्ट और एक्टर मनीष पॉल इंडस्ट्री के जाने-माने नामों में से एक है। मनीष अपने साथ एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग को रखते हैं। वैसे तो कई सालों से मनीष को कई तरह के शो को होस्ट करते हुए देखा गया और 2022 में मनीष ने वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो में दमदार किरदार करके सभी दर्शकों को चौंका दिया। वहीं अब मनीष को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है।
जुग जुग जियो की बाद इस फिल्म में नजर आएंगे एक्टर
बता दे कि मनीष पॉल को हाल ही में फैसल शेख यानी कि फैसु के चार्ट शो में देखा गया। वही फैसल से बात करते हुए मनीष पॉल ने अपनी लाइफ के बारे में कई बड़े खुलासे किए और अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में भी बताया। बातचीत के दौरान फैसल ने मनीष के साथ एक मजेदार गेम भी खेल, जहां मनीष ने सभी अफवाहों पर ध्यान देने के लिए कहा।
इन्हीं सब सवालों के बीच फैसल ने मनीष को बताया कि उनके द्वारा एक और धर्मा फिल्म साइन करने की अफवाह उड़ रही है। तो इस पर फैसल ने पूछा कि यह सच है की झूठ? तो सवाल का जवाब देते हुए मनीष ने कहा, ‘ठीक है इस अफवाह को अभी अफवाह ही रहने दीजिए, काश मैं बता पता लेकिन कुछ दिन इंतजार करते हैं’ हालांकि अभिनेता ने अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन आगामी प्रोजेक्ट के बारे में या छोटा सा हिंट जरूर दे दिया है कि वह भी दमदार किरदार होने वाला है।
कैसा है फैसल शेख का टॉक शो
वही फेजर शेख की टॉक शो की बात करें तो हाल में ही अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्ग ड्राइव विद मिस्टर फैसू के नाम से उन्होंने अपना टॉक शो लॉन्च किया है। अब तक उनके शो में जन्नत जुबेर, शिव ठाकरे और सुनीति चौहान जैसी हस्तियां पहुंच चुकी है। इसके अलावा फैसल को आखिरी बार टीवी शो डांस रियलिटी झलक दिखलाजा 10 में देखा गया था।
होस्टिंग में दिखाया अपना दम
मनीष पॉल अब तक कई रियलिटी शो को होस्ट कर चुके हैं। जिसमें डांस इंडिया डांस, सा-रे-गा-मा-पा, झलक दिखलाजा सीजन 5 से सीजन 10, इंडियाज गोट टैलेंट, इंडियन आइडल, नच बलिए 9 और कई सारे रियलिटी शो को होस्ट किया है।
ये भी पढ़े:
- Guru Randhawa-Shehnaaz Gill: डेटिंग रूमर्स के बीच फिर सबसे बड़े सपोर्टर बने रंधावा, एक्ट्रेस के साथ वायरल हुई तस्वीर
- Afghanistan-Pakistan: अफगान सुरक्षाबलों की हैवानियत, बलूचिस्तान चमन सीमा पर…
- Uttarakhand News: वरिष्ठ Congress नेत्री मुक्ता सिंह को मिली जान से मारने की धमकी