India News (इंडिया न्यूज़), Jugjugg Jeeyo Actor, दिल्ली: टीवी के चर्चित होस्ट और एक्टर मनीष पॉल इंडस्ट्री के जाने-माने नामों में से एक है। मनीष अपने साथ एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग को रखते हैं। वैसे तो कई सालों से मनीष को कई तरह के शो को होस्ट करते हुए देखा गया और 2022 में मनीष ने वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो में दमदार किरदार करके सभी दर्शकों को चौंका दिया। वहीं अब मनीष को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है।
बता दे कि मनीष पॉल को हाल ही में फैसल शेख यानी कि फैसु के चार्ट शो में देखा गया। वही फैसल से बात करते हुए मनीष पॉल ने अपनी लाइफ के बारे में कई बड़े खुलासे किए और अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में भी बताया। बातचीत के दौरान फैसल ने मनीष के साथ एक मजेदार गेम भी खेल, जहां मनीष ने सभी अफवाहों पर ध्यान देने के लिए कहा।
इन्हीं सब सवालों के बीच फैसल ने मनीष को बताया कि उनके द्वारा एक और धर्मा फिल्म साइन करने की अफवाह उड़ रही है। तो इस पर फैसल ने पूछा कि यह सच है की झूठ? तो सवाल का जवाब देते हुए मनीष ने कहा, ‘ठीक है इस अफवाह को अभी अफवाह ही रहने दीजिए, काश मैं बता पता लेकिन कुछ दिन इंतजार करते हैं’ हालांकि अभिनेता ने अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन आगामी प्रोजेक्ट के बारे में या छोटा सा हिंट जरूर दे दिया है कि वह भी दमदार किरदार होने वाला है।
वही फेजर शेख की टॉक शो की बात करें तो हाल में ही अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्ग ड्राइव विद मिस्टर फैसू के नाम से उन्होंने अपना टॉक शो लॉन्च किया है। अब तक उनके शो में जन्नत जुबेर, शिव ठाकरे और सुनीति चौहान जैसी हस्तियां पहुंच चुकी है। इसके अलावा फैसल को आखिरी बार टीवी शो डांस रियलिटी झलक दिखलाजा 10 में देखा गया था।
मनीष पॉल अब तक कई रियलिटी शो को होस्ट कर चुके हैं। जिसमें डांस इंडिया डांस, सा-रे-गा-मा-पा, झलक दिखलाजा सीजन 5 से सीजन 10, इंडियाज गोट टैलेंट, इंडियन आइडल, नच बलिए 9 और कई सारे रियलिटी शो को होस्ट किया है।
ये भी पढ़े:
Bibek Pangeni Passes Away: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोग नेपाली कपल बिबेक पंगेनी…
India News (इंडिया न्यूज),Shyam Bihari Jaiswal: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दवा खरीदी में…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अजमेर दरगाह और शिवमंदिर विवाद ने गुरुवार को अजमेर…
Mosquito Free Country: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है,…
India News (इंडिया न्यूज), CM YOGI ON SANATAN DHARMA: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…
फखरुद्दीन नाम का एक शख्स अचानक अपने धर्म को त्याग कर सनातनी बन गया है।…