India News ( इंडिया न्यूज़ ), Junior Mehmood Death, दिल्ली: पुराने दौर के मशहूर बाल कलाकार जूनियर महमूद उर्फ़ नईम सैय्यद ने इस दुनिया को अलविदा कर दिया है। बता दें कि गुरुवार और शुक्रवार की रात के बीच करीब 2 बजें मुम्बई के खार वाले घर में उनका निधन हो गया। वहीं पता चला की 67 साल के जूनियर महमूद काफी सालों से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे। लेकिन इस बीमारी का पता उनको कुछ दिनों पहले ही चला था।
बता दें कि जूनियर महमूद के बेटे हसनेन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 18 दिनों पहले ही उनके पापा को पेट का कैंसर होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद से ही उनका इलाज देश के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल टाटा मेमोमरिल में हो रहा था। वहीं वहां के डीन ने बताया कि अब उनके जिंदगी के महज दो ही महीने बचे हैं और ऐसे में उन्हें अस्पताल में रखना ठीक नहीं होगा। आखिर में उनके बेटे ने बताया की आज दोपहर को जुम्मे की नमाज के बाद उन्हें सुपर्द-ए-खाक किया जाएगा।
अस्पताल के डीन ने एक्टर के लिए कहा, “आखिरी दौर में गंभीर हालत में पहुंच चुके कैंसर के इलाज के दौरान जूनियर महमूद के लिए कीमोथेरेपी काफी दर्दनाक साबित होगी और बेहतर होगा कि वे अपने आखिरी पलों को अपने घर में अपनों और करीबियों के बीच गुजारें” इसके साथ ही बता दें कि उनकी इस हालत का पता चलने पर उनके चाहने वालों में से करीब 700 लोग उनसे मिलने आए थे। जिनमें जॉनी लीवर, सचिन पिलगांवकर और जीतेंद्र जैसी हस्तियां भी शामिल थी।
उनके करियर के बारें में बताए तो उन्होंने 60 और 70 के दशक में ढेरों फ़िल्मों में बड़े बड़े कलाकारों के साथ कर एक बाल कलाकार के तौर पर काम किया था। इशके बाद एक वयस्क कलाकर के तौर पर भी उन्होंने ढेरों हिंदी और मराठी फिल्में की। नौनीहाल, मोहब्बत जिंदगी है, संघर्ष, ब्रह्मचारी, फरिश्ता, हकटी पतंग, अनजाना, दो रास्ते, यादगार, आन मिलो सजना, जौहर महमूद ने हांगकांग, कारवां, हाथी मेरे साथी, छोटी बहू, चिंगारी, हरे राम हरे कृष्ण, गीत गाता चल जैसी तमाम फिल्मों और कुछ टीवी शोज़ में वह नजर आ चुके है।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…