India News (इंडिया न्यूज़), Kaala Teaser: वेब सीरीज ‘काला’ का बेहतरीन टीजर रिलीज हो गया है। जिसमें अवनीश तिवारी अहम भूमिका में है। बिजॉय नांबियार के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज के टीज़र को देखते ही यह साफ हो रहा है कि यह सस्पेंस, थ्रिलर और मर्डर से भरपूर होने वाली है। ‘काला’ नाम से ही यह साफ हो रहा है कि यह एक रोमांचक, रोलकोस्टर सवारी का वादा करती है। 1.43 मिनट के टीज़र की शुरुआत बैकग्राउंड में खून से लड़ पैडल की आग से होती दिखाई दी, यह युद्ध के मैदान पर भीष्म युद्ध और गुप्त उद्देश्य वाले कैरेक्टर्स के दृश्यों के साथ एक मनोरम वर्णन दिख रही है।
‘काला’ की धुंधली और अंधेरी दुनिया में एक आईबी अधिकारी का पीछा करते हुए सट्टा का खेल आपको बंदी रखने के लिए बाध्य है। इस बेहतरीन क्राईम थ्रिलर का निर्माण और डायरेक्शन बेजॉय नांबियार द्वारा किया गया है। वही, भूषण कुमार बेजॉय नांबियार और कृष्ण कुमार इसके निर्माता है।
‘काला’ का टीजर देखे देखे ही फैंस इसके ट्रेलर के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीचर के रिलीज के साथ ही सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट का भी खुलासा निर्देशकों द्वारा कर दिया गया है। यह अगले महीने 15 सितंबर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो जाएगी। बता दे की सितंबर महीने में कई वेब सीरीज रिलीज के लिए तैयार है, ऐसे में यह महीना दर्शकों के लिए काफी अहम दिखाई पड़ रहा है। सितंबर महीने में ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ (नेटफ्लिक्स), ‘लखन लीला भार्गव’ (जियो सिनेमा) और ‘द फ्रीलांसर’ (हॉटस्टार) जैसी कई वेब सीरीज रिलीज होगी।
पत्नी की तरफ से पति पर असभ्य और लालची होने का आरोप लगाया। पत्नी की…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar shiv mandir found: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 54 साल पुराने…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: पूर्णिया में एक बड़ी घटना घटी है जहां शराब…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Rain: दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…