India News (इंडिया न्यूज़), Malvika Raaj Engagement: साल 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में यंग पू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज (Malvika Raaj) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब खबर आ रही है कि मालविका राज ने अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है। बता दें कि मालविका ने बिजनेसमैन प्रणव बग्गा से सगाई रचाई है। इस दौरान की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।
मालविका राज ने अपनी सगाई की फोटोज की शेयर
आपको बता दें कि मालविका राज ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में मालविका खुद सुंदर वाइट गाउन में हैं। मालविका ने अपने बाल खुले रखे हैं और काफी लाइट मेकअप किया है।
वहीं, प्रणव ने भी वाइट सूट पहना है, जिसमें वो खूब जंच रहें हैं। प्रणव ने तुर्किए के कैपाडोशिया में मालविका को प्रपोज किया। इस दौरान आसमान में उड़ रहे हॉट एयर बैलून्स को भी फोटो में कैप्चर किया गया है।
मालविका राज ने इन फोटोज को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “हमने अभी नई शुरुआत की है और इतने समय के बाद हमारा समय आ गया है। ये वही जगह है जहां हम मिले थे।” इन फोटोज में मालविका के मंगेतर प्रणव भी नजर आ रहें हैं।
नहीं मिल पाई कोई बड़ी फिल्म
मालविका राज में भले ही छोटी सी उम्र में बड़े डायरेक्टर करण जौहर की सफल फिल्म से डेब्यू किया हो, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री अभी भी सफल मुकाम हासिल नहीं हो पाया है। फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ रिलीज हुई तब वो 8 साल की थीं, अब वो 29 साल की हो गई हैं। इस फिल्म के बाद मालविका के पास ऑफर्स तो खूब आए लेकिन वो उन्हें पसंद नहीं आए।
आखिरी बार मालविका साल 2021 में आई फिल्म ‘स्क्वाड’ में नजर आई थीं, जो जी-5 पर रिलीज हुई थी। ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। मालविका मॉडलिंग वर्ल्ड के एक्टिव हैं। वो अभी भी ऐसी फिल्म की तलाश में हैं, जिससे बॉलीवुड में खुद को स्थापित कर सकें।