India News ( इंडिया न्यूज़ ) kadak Singh Trailer : बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ( Pankaj Tripathi ) की फिल्म ‘कड़क सिंह’ (kadak Singh) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के बारे में पंकज त्रिपाठी ने खूब चर्चा की है, उनके मुताबिक यह बहुत प्यारी फिल्म है। इसके बाद से ही दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। यह फिल्म कड़क सिंह के रहस्य और रहस्य से भरपूर एक थ्रिलर है। बता दें फिल्म एके श्रीवास्तव (पंकज त्रिपाठी) की जर्नी को दिखाती है। क्योंकि वह भी भूलने की बीमारी से जूझता है और अपने अतीत की परस्पर विरोधी कहानियों के जाल को उजागर करता है। यह फिल्म भी इस पर ही आधारित है।
पंकज त्रिपाठी ने शेयर किया पोस्ट
एक्टर पंकज त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया। यह फिल्म एक्सक्लूसिव तौर पर ZEE5 पर रिलीज होगी। अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए एक्टर ने लिखा ,“कहानियां कईं पर सच सिर्फ एक। क्या कड़क सिंह झूठ को समझने में सक्षम होगा? #कड़कसिंह, जल्द ही #ZEE5 पर आ रहा है।
फिल्म के डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी है
फिल्म को डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 8 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर प्रिमियर होगी। इसके पहले को गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पर भी दिखाया जाएगा। आप भी देखें इस फिल्म का ट्रेलर और कमेंट बॉक्स में बताएं कैसा लगा।
ये भी पढ़ें –