India News (इंडिया न्यूज़), Kailash Kher on Ram Mandir: राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आयोध्या में सेलेब्स का जमावड़ा लगने वाला है। इन सेलेब्स में सिनेमा जगत के फेमस सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) का नाम भी शामिल है। इस खास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कैलाश काफी उत्साहित हैं। ऐसे में पहली बार अयोध्या जाने और राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने को लेकर कैलाश खेर ने अपना रिएक्शन दिया है।
कैलाश को मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण
आपको बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिनेमा जगत की कई हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है। इसी बीच सिंगर कैलाश खेर के मुताबिक निमंत्रण देखकर वो भावुक हो गए है। इस बारे में बात करते हुए कैलाश खेर ने कहा, “आज मेरी मां होतीं, तो खुशी के मारे जग लुटा देती, भंडारे करतीं। उनका स्वप्न जो साकार होने जा रहा है। हम बाल्यावस्था में कभी-कभी पूछते थे कि जब भगवान श्रीराम अयोध्या में जन्मे हैं, तो वहां मंदिर क्यों नहीं है। मां निरुत्तर हो जाती थीं।”
इसके आगे कैलाश ने ये भी कहा, “वह कहती थीं कि मंदिर तो था बेटा, लेकिन भारत में आक्रमण हुए तो मंदिर तोड़ दिया गया था। वह आज का यह दृश्य देखती, तो खुश हो जातीं। एक सौ चालीस करोड़ देशवासियों में भगवान की अनुकंपा है कि मुझे भी आमंत्रित किया गया है, जो प्राण प्रतिष्ठा में गर्भगृह के निकट रहेंगे।”
इस पोशक को पहन अयोध्या जाएंगे कैलाश खेर
कैलाश खेर इस खास दिन पर क्या पहनने वाले हैं? इस पर उन्होंने कहा, “मैंने पीला कुर्ता बनवाया है। भगवान श्रीराम विष्णु के अवतार हैं। विष्णु भगवान को पीतांबर भी कहा जाता है, इसलिए यह रंग चुना है। उनके साथ धोती पहनूंगा, पिताजी जैसे धोती बांधते थे, हम भी वैसे ही बांधेंगे, उन्होंने सिखाया था। घर पर मंदिर में चंदन रखता हूं। बहन चंदन को घिसकर एक चांदी के पात्र में देंगी, वह भी उस दिन माथे पर लगाऊंगा।”
पहली बार राम नगरी जाने पर कैलाश खेर ने जाहिर की खुशी
पहली बार अयोध्या जाने पर कैलाश खेर ने कहा, “वाराणसी, हरिद्वार, ऋषिकेश की तरह अयोध्या भी आध्यात्मिक नगरी बन गई है। विश्व में इसके चर्चे होंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी ने एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकी रखकर एक बड़ा कार्य कर दिया है। अवध नगरी को देखकर कर लगेगा राम नगरी में आए हैं। ईश्वर की अनुकंपा का जैसे युग आ गया हो। रामयुग और सतयुग का प्रारंभ हो रहा है।”
इसके आगे कैलाश खेर ने कहा, “भगवान श्रीराम पृथ्वी पर सीख देने के लिए आए थे कि जीवनशैली की धारा को पकड़कर कैसे जीवन जीना चाहिए। भगवान होकर भी राम मर्यादा पुरुषोत्तम बने। जीने का पथ तय किया। हर बात में विनम्रता, धैर्य, सहनशीलता और संवेदनशीलता को सर्वापरि रखा। राजा भी रहे, भगवान भी रहे। उतार-चढ़ाव भरा जीवन गुजारा, लेकिन धैर्य नहीं खोया। आज के युग में उनके जैसा जीने का प्रयास करना चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री को ही देख लीजिए, कितनी आफतें मची हैं, विरोधी, आलोचक पीछे लगे हैं, लेकिन वह प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, यह भगवान श्रीराम की सीख है। जो उनके अनुयायी होते हैं, वह सहज रहते हैं, आपा नहीं खोते हैं। हम भी अपना धैर्य हमेशा बनाए रखते हैं। भगवान श्रीराम की धरती है, जो मन के प्यारे लोग हैं, वह प्रसन्नता में जी रहे हैं, भंडारा चला रहे हैं।”
“पूरे विश्व में श्रद्धा जाग रही है। युग परिर्वतन का संकेत है। भारत की पवित्रता को विश्व नमन कर रहा है, यह समय का बड़ा बदलाव है। हमारे पिताजी भागवत और राम कथा गाते थे। बाल्यावस्था से ही मंदिरों में रहा हूं। जीवन की सीख वही से आई है कि ज्यादा प्राप्त होने पर प्रभावित न हों, खो जाने पर विचलित न हो। यह भगवान श्रीराम का गुण है। कष्ट आएगा, तो कुछ सिखाकर जायेगा। परीक्षाएं इसलिए आती है कि उसमें पास होकर एक स्तर आगे बढ़ें। हमारी सीख बचपन से ही भगवान श्रीराम और महादेव की है। हमारा यह जीवन मेरे भगवान को समर्पित है।”
Read Also:
- Gadar 3: शुरू हुई ‘गदर 3’ की तैयारी, अमीषा पटेल संग Sunny Deol ने शेयर किया ये पोस्ट । Gadar 3: Preparations for ‘Gadar 3’ started, Sunny Deol shared this post with Ameesha Patel (indianews.in)
- HanuMan देख लोगों ने ‘आदिपुरुष’ का उड़ाया मजाक, मीम शेयर कर डायरेक्टर ओम राउत को सुनाई खरी-खोटी । Seeing HanuMan, people made fun of ‘Adipurush’, shared the meme and heard the director Om Raut (indianews.in)
- Ira-Nupur Wedding: इरा और नुपुरे के रिसेप्शन में अक्षय-ऋतिक-दीपिका समेत ये सेलेब्स होंगे शामिल, सामने आई गेस्ट लिस्ट । Ira-Nupur Wedding: These celebs including Akshay-Hrithik-Deepika will be included in Ira and Nupure’s reception, guest list revealed (indianews.in)