India News (इंडिया न्यूज़), Kailash Kher on Angry Khelo India University Games 2023, मुंबई: अपनी मधुर आवाज से पहचान बनाने वाले फेमस गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) को लेकर एक खबर सामने आई है। कैलाश खेर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, हाल ही में कैलाश खेर लखनऊ में खेलो इंडिया गेम्स कार्यक्रम (Khelo India Games) में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में आयोजकों पर उनका गुस्सा फूट पड़ा।

कैलाश खेर को आया गुस्सा

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा उद्घाटित खेलो इंडिया कार्यक्रम में भाग लेने लखनऊ पहुंचे गायक कैलाश खेर का गुस्सा फूट पड़ा है। उनकी कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इसमें उन्हें आयोजकों को लताड़ते हुए देखा जा सकता है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 उत्तर प्रदेश में लखनऊ की बीबीडी यूनिवर्सिटी में हो रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 25 मई गुरुवार को हुआ है और इसका समापन 3 जून को होना है।

इस वजह से जमकर भड़के कैलाश खेर

दरअसल हुआ ये कि कैलाश खेर ने ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023’ के लॉन्च इवेंट में अपने कुछ सबसे स्पेशल नंबर्स पर परफॉर्म करने के लिए आए थे। लेकिन फिर कार्यक्रम में देरी होने की वजह से वो आयोजकों पर भड़क गए। वह आयोजकों पर कुप्रबंधन और खराब व्यवहार का आरोप लगाते नजर आ रहें हैं। वायरल हो रहे एक वीडियो में कैलाश को मंच से माइक पर कहते सुना जा सकता है। कैलाश खेर ने कहा, “होशियारी दिखा रहे हो, पहले तमीज सीखो। एक घंटा हमको इंतजार कराया, क्या है ये खेलो इंडिया? किसी को काम करना आता नहीं है बोलना चाहेंगे तो इतना बोल देंगे कि छोड़ दीजिए सब।”

गुस्सा शांत होने के बाद कैलाश ने दी शानदार परफॉर्मेंस

हालांकि इसके बाद कैलाश खेर ने अपने गुस्से को किनारे करते हुए शानदार परफॉर्मेंस दी। उन्होंने कई गाने भी गाए। इस दौरान खेर ने यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल को साथ में नचाया। कैलाश खेर ने इस पर ट्वीट भी किया और लिखा, “धन्यवाद हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए, दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है।”