India News (इंडिया न्यूज़), kajol New Office , दिल्ली: बॅालीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी। उन दिनों काजोल महज 16 साल की थीं। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। और देखते ही देखते फिल्मों के साथ-साथ आज ये अदाकारा करोड़ो की संपत्ति कि मालकिन हैं। इसी बीच काजोल को लेकर खबर सामने आ रही हैं की उन्होंने मुंबई में नई ऑफिस प्रॉपर्टी खरीदी है।

काजोल ने खरीदी लाखों की प्रॉपर्टी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काजोल को मुंबई में एक और ऑफिस स्पेस मिल गया है। काजोल की ये नई प्रॉपर्टी ‘सिग्नेचर बिल्डिंग’ ओशिवारा में मौजूद है और जो ‘वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा बेची जाती है। ये दूसरी संपत्ति है जो काजोल ने इसी साल खरीदी है। बता दें, काजोल की ये नई प्रॉपर्टी की कीमत 7.64 करोड़ रुपए है और ये लगभग 194.67 वर्ग मीटर में फैली हुई हैं।

अजय देवगन ने भी इसी साल खरीदी थी ऑफिस प्रॉपर्टी

हाल ही में अजय देवगन ने भी मुंबई के अंधेरी वेस्ट में 45.09 करोड़ रुपये की पांच ऑफिस प्रॉपर्टी खरीदी थी। जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग 13,293 वर्ग फुट में फैला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, ऑफिस की तीन यूनिट्स 16वीं मंजिल पर मौजूद हैं, जबकि बाकी दो इमारत की 17वीं मंजिल पर स्थित हैं। बता दें की इससे पहले ये प्रॉपर्टीज विशाल (अजय) वीरेंद्र देवगन के नाम पर रजिस्टर्ड थीं।

मुंबई में भी हैं देवगन परिवार के आलीशान घर

अजय देवगन और काजोल के मुंबई में भीदो आलीशान घर हैं। देवगन परिवार ने 2021 में मुंबई जुहू इलाके में एक फ्लैट खरीदा था। इसके अलावा उनका आलीशान बंगला मालगाड़ी रोड पर भी है। बता दें की एक्टर के इन दोनों घरों की कीमत 25 करोड़ से भी कई ज्यादा है। साथ ही एक्टर के पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत आज की डेट में लगभग 84 करोड़ रुपये है।

 

ये भी पढ़े- आमिर खान ने ‘शिल्पा राव’ और ‘अमिताभ भट्टाचार्य’ के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रीयूनियन में गाए ये गानें