India News (इंडिया न्यूज़), Kajol-Nyasa, दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी न्यासा देवगन आए दिन किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसे में वह एक बार फिर से खबरों का हिस्सा बन चुकी है और इस बार न्यासा अपनी मां काजोल की वजह से सुर्खियों में आई है
सभी इस बात से वाकिफ हैं की काजोल वन लाइनर मारने में काफी माहिर है। ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी न्यासा पर भी यही वार चलाया है। दरअसल हुआ यूं कि काजोल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की और न्यासा और अपने बीच का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया।
बता दे की काजोल की पोस्ट में लिखा था, “मैंने अपनी बेटी से कहा अपना एटीट्यूड ठीक करो, इस पर वह मुझे कहती है कि इसकी शिकायत के लिए आपको मेरे मैन्युफैक्चरर से संपर्क करना पड़ेगा” बेटी का जवाब को सुनने के बाद काजोल का जवाब सामने से आया, “बहुत अच्छे, बहुत अच्छे”
वही एक बार के इंटरव्यू के दौरान काजोल ने न्यासा और अपने बीच का मजेदार किस्सा भी शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि, “एक बार मैं न्यासा से बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी। फिर मैंने उससे कहा कि मैं भगवान से ही दुआ करती हूं कि तुम्हें भी मेरी जैसी बेटी मिली,” इस पर वह मुझसे कहती है, “नहीं मैं लड़का पैदा करूंगी मैं अपनी जैसी बेटी को संभाल नहीं सकती” बता दे की न्यासा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन उनके ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती है।
ये भी पढ़े:
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…