India News(इंडिया न्यूज़), Kal Ho Naa Ho, दिल्ली: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक प्रीति जिंटा की फिल्म कल हो ना हो भी एक रही हैं। कल फिल्म ने रिलीज के 20 साल पुरे किए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कल, करण जौहर ने फिल्म की रिलीज़ के 20 साल पूरे होने पर एक हार्दिक नोट शेयर किया था। और अब फिल्म में एहम किरदार निभाने पर प्रीति जिंटा ने भी फिल्म के कुछ किस्सों को याद कर पोस्ट शेयर की थी।
प्रीति जिंटा ने सबसे पहले फिल्म का एक सीन साझा किया, जिसने उन्हें फिल्म में नैना के रूप में एंट्री की थी। इसमें सैफ अली खान, सुषमा सेठ, जया बच्चन और राजपाल यादव को आखिरी बार याद करते हुए दिखाया गया है कि नैना कब मुस्कुराई थी। प्रीति ने वीडियो को लाल दिल वाले इमोजी के साथ साझा किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म से जुड़ा एक और इमोशनल सीन शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस शाहरुख के साथ दिखाई दे रही हैं।
फिल्म के सीन को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में लिखा, “कल हो ना हो मेरी सबसे दुखद और सुखद फिल्म थी। उन यादों की जगह कोई नहीं ले सकता और मैं इस अविश्वसनीय फिल्म को बनाने के लिए हमेशा यश अंकल का आभारी रहूंगा। यह आखिरी बार था जब वह सेट पर थे। आपके जैसा कभी कोई नहीं होगा यश अंकल, आप जब गए तो मेरे दिल के टुकड़े को अपने साथ ले गए। यह फिल्म मुझे हमेशा आपकी याद दिलाएगी. मेरे दिल की गहराई से धन्यवाद। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगी #Memories #20YearsOfKalHoNaaHo #KalHoNaaHo #KHNH #YashJohar #JayaBachchan @iamsrk #SaifAliKhan @nikkhiladvani @karanjohar @apoorva1972,”
दिवंगत यश जौहर ने अपने प्रोडक्शन बैनर, धर्मा प्रोडक्शंस के तहत अपने बेटे करण जौहर के साथ कल हो ना हो का सपोर्ट किया था। निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 28 नवंबर 2003 को रिलीज़ हुई थी। करण जौहर ने कहानी और पटकथा लिखी थी। फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, सैफ अली खान, जया बच्चन, सुषमा सेठ, रीमा लग्गू, लिलेट दुबे, डेलनाज पॉल, शोमा आनंद, केतकी दवे, झनक शुक्ला और सुलभा आर्य समेत कई दिग्गज कलाकार दिखाई दिए थे।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…