India News (इंडिया न्यूज़), Kalki 2898 AD, दिल्ली: साउथ की मेगा स्टार प्रभास के साउथ के अलावा हिंदी सिनेमा में भी कई फैंस है। सालार की सक्सेस के बाद में बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ कल्कि 2898 एडी में नजर आने वाले हैं और फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर रोजाना कोई ना कोई नई अपडेट सामने आती ही रहती है। इस बीच प्रभास-दीपिका की फिल्म का टीजर भी सामने आने की तारीख आ चुकी है।

टीचर को मिली मंजूरी

जानकारी के अनुसार अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी के टीज़र को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दे दिया है। सेंसर बोर्ड के हिसाब से टीचर की टाइमिंग 1 मिनट 23 सेकंड की है। वही फिल्म को नाग अश्विन द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। जो की एक बड़े बजट की साइंस फिक्शन फिल्म है। वह यह फिल्म इस महीने ही रिलीज होने वाली है और फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है। फिल्म की रिलीज में थोड़े बदलाव किए हैं। जिसके बाद फाइनल तारीख अभी सामने नहीं आई है।

कब होगा टीजर रिलीज

कल्कि 2898 एडी को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद मेर्क्स ने रिलीज की तारीख पर विचार करना शुरू कर दिया है। जिसके बाद से ही दर्शकों के बीच नई तारीख को जानने के लिए एक्साइटमेंट बन गई है। वही कल्कि 2898 एडी का टीजर 15 जनवरी को रिलीज हो सकता है, लेकिन अभी इसके ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। Kalki 2898 AD

फिल्म की ये है खासियत

फिल्म की खासियत के बारे में बताया तो इसमें दीपिका पादुकोण और प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन और कमल हसन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही दिशा पटानी को भी फिल्म में देखा जाएगा। आखिर में बता दे की फिल्म कल्कि 2898 एडी का प्रमोशन पिछले साल से ही शुरू कर दिया गया था। जिसके बाद से ही इशकी प्रमोशन पर और काम करने का विचार किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़े: