India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Donation, दिल्ली: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रणौत ने हिमाचल आपदा राहत कोष में पांच लाख रुपए ऑनलाइन दान किए हैं। इसी के साथ अभिनेत्री द्वारा सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए हिमाचल कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए गए हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि वहां यानि हिमाचल की सरकार से आपदा कोष भी संचालित नहीं हो पा रहा है। कंगना रणौत ने सोशल मीडिया में सीए से हुई चैट और दान की राशि की रसीद शेयर करते हुए हिमाचल सरकार की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी की।
उन्होंने सोशल मीडिया में हिमाचल फ्लड्स हैश टैग के साथ पोस्ट किया- ‘मेरी वित्त टीम और मैं हिमाचल बाढ़ आपदा के लिए दान करने की कोशिश कर रहे हैं, अनुमान लगाएं कि वहां की सरकार से आपदा कोष भी संचालित नहीं हो रहा है। पूरे दिन 50-60 बार कोशिश करने के बाद मेरी टीम कुछ राशि दान कर सकी और अधिक नहीं हो रही है। कितना शर्मनाक है…’ इस पोस्ट में सीए के साथ चैट का स्क्रीनशॉट और आपदा राहत कोष को दान राशि का रसीद भी है।
कंगना द्वारा डाली गई सीए की चैट में लिखा है कि पोर्टल में कुछ दिक्कत है जिस कारण केवल 5 लाख ही दिे जा सकते है। 10 लाख रुपए नहीं भेजे जा सकते। इससे पढ़ने के बाद लोगों ने कई टिप्पणीयां दी। कई यूजर खुद आकर दान करने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ हिमाचल सरकार पर ठीकरा न फोड़ने की बात कह रहे हैं। कुछ यूजर कंगना के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं और हिमाचल में दौरा करने के लिए कह रहे हैं। बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने हिमाचल बाढ़ प्रभावितों के लिए आपदा राहत कोष में 25 लाख रुपए का दान दिया हैं।
इसके बाद पूर्व सीएम शांता कुमार ने अभिनेत्री कंगना रणौत को पत्र लिखकर सहायता की अपील की थी। इस आपदा की घड़ी में छोटे बच्चे से लेकर हर कोई सहायता के लिए आगे आ रहे हैं और आपदा राहत कोष में दान कर रहे हैं। बता दें कंगना मूलत: मंडी जिले के भांबला की रहने वाली हैं। उन्होंने मनाली में आलीशान बंगला बना रखा है। जहां वह अकसर थकान मिटाने के लिए पहुंचती हैं।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज) Ballia News: यूपी के बलिया में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:पाकिस्तान के भिखारियों से पूरी दुनिया परेशान है, सऊदी अरब समेत कई…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: असम में कांग्रेस कार्यकर्ता अडानी मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे…
Pushpa 2 Box Office Collection Day 14: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को रिलीज…
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, रविवार, एकादशी, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी…
MP Kartikeya Sharma: इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ राणा यशवंत ने अपने शो ‘बातों…