India News (इंडिया न्यूज़),Kangana Ranaut, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयान और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है। बता दें, आए दिन कंगना अक्सर अपने स्टेटमेंट्स से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इसलिए कंगना को बॉलीवुड की पंगा क्वीन भी कहा जाता हैं। क्योंकि कंगना बॉलीवुड में अपने डिफरेंट स्टाइल और रोमांटिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर और बॉलीवुड के गॉडफादर कहे जाने वाले डायरेक्टर करण जौहर से भी पंगा लेने में पीछे नही रहती हैं।
बता दें, हाल ही में कंगना रनौत 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के विवादों पर बयान देने के बाद। अब एक बार फिर से नेपोटिज्म किंग करण जौहर के साथ की तू तू-मैं मैं को लेकर पंगा क्वीन सुर्खियां बटोर रही हैं।
फिर साधा कंगना रनौत ने करण जौहर पर निशाना
दरअसल बता दें, हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक लंम्बा सा नोट लिखते हुए कहा, ‘कल वाली बात को आगे बढ़ाती हूं। फिल्म इंडस्ट्री में कई प्रकार के खतरे हैं। इससे भी बुरा दुर्योधन ( सफेद Rat) और शकुनि (पा जो) है। वह खुद को सबसे ज्यादा गॉसिप्स करने वाला, जेलसी और इनसिक्योर बताते हैं। ये खुद को फिल्म इंडस्ट्री का सूचना प्रसारण मंत्रालय बताते हैं। पूरी फिल्म इंडस्ट्री जानती है कि वे सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ सभी नकली ब्लाइंड आइटम के पीछे के मुख्य संदिग्ध थे। उन्होंने ही सुशांत को सुसाइड करने पर मजबूर किया। इन्होंने ही मेरे और HR (ऋतिक रोशन) के बारे में भी खिलाफ कई ओछे रियूमर्स फैलाए थे। जिसकी वजह से मेरी जिंदगी और करियर में उनका दखल परेशान करने से परे रहा है।
सोशल मीडिया की वजह से आवाज दबाई नहीं जा सकती
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘आज मैं एक कमजोर जगह में हो सकती हूं, लेकिन मैं कसम खाती हूं कि जब भी मैं पावर में आऊंगी तो मैं उन सभी जरूरी अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश करूंगी, जिनमें वे शामिल हैं, जैसे कि डार्क वेब, हैकिंग, जासूसी और अवैध रूप से मानहानि आदि। ये सब बातें उन्हें सलाखों के पीछे होने के लिए काफी होंगी। मैं इन सबके बारे में पिछले एक दशक से बात कर रही हूं।’
अब सोशल मीडिया की ताकत के चलते किसी की आवाज दबाई नहीं जा सकती। उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाए। बता दें कंगना रनौत ने कहा था कि वह (रणबीर कपूर) पहले शिव बने थे और उनकी फिल्म को किसी ने नहीं देखा था। अब वह भगवान राम बनने का सोच रहे हैं। उन्हें तो रावण बनना चाहिए। लेकिन कैसा कलयुग है। मालूम हो, नितेश तिवारी की रामायण का कुछ समय पहले ऐलान हुआ। चर्चा है कि इसमें रणबीर कपूर राम तो आलिया भट्ट सीता बन सकती हैं।
कंगना का इंस्टा स्टोरी देखें
यह भी पढ़ें: ‘ससुराल सिमर’ के अटपटे सींस पर बोलीं अविका ‘सात बार एक ही आदमी से शादी की, 3 बार मरकर जिंदा हुई हूं’