India News (इंडिया न्यूज़),Kangana Ranaut, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयान और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है। बता दें, आए दिन कंगना अक्सर अपने स्टेटमेंट्स से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इसलिए कंगना को बॉलीवुड की पंगा क्वीन भी कहा जाता हैं। क्योंकि कंगना बॉलीवुड में अपने डिफरेंट स्टाइल और रोमांटिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर और बॉलीवुड के गॉडफादर कहे जाने वाले डायरेक्टर करण जौहर से भी पंगा लेने में पीछे नही रहती हैं।
कंगना ने शेयर की रॉयल वाइब्स में फोटो
लेकिन इस समय कंगना रनौत अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर सुर्खियों में बनी हुई है। जिसमें अभिनेत्री की रॉयलिटी उनके इस लुक में साफ-साफ झलक रही है। दरअसल बता दें, हाल ही में कंगना ने रॉयल लुक में सिर पर मुकुट लगा लहंगा चोली पहने शाही बैकग्राउंड थीम के सामने पुरानी महारानियों की तरह तैयार होकर एक कुर्सी पर बैठकर पोज दे फोटोशूट करा इंस्टाग्राम पर कैप्शन में, “आप अपने सपने नहीं चुनते… वे आपको चुनते हैं… भरोसा करें और छलांग लगाएं” लिख शेयर किया है। जिसे सोशल मीडिया भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। साथ ही कमेंट कर यूजर्स यही बात कह रहे है कि कंगना सच में एक क्वीन हैं। क्योंकि कंगना का एक्सप्रैशन भी उनके फोटोज में काफी किलर लग रहे हैं। इसके साथ ही एक यूजर ने कमेंट कर अभिनेत्री को हिमाचल की क्वीन और असली क्वीन कहा हैं।
कंगना का वायरल फोटोशूट देखें
यह भी पढ़ें: नीना गुप्ता ने अपने ’60वें बर्थडे विशेज पर दिया बयान, कहा – विशेज नहीं कंडोलेंस देनी चाहिए…