India News (इंडिया न्यूज़), Kangana In Dwarka, दिल्ली: इस गुरुवार को कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह द्वारकाधीश मंदिर गुजरात के दर्शन करके पहुंची थी। जैसे कि आपको पता है कि उनकी फिल्म तेजस हाल ही में रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा कमाल करके नहीं दिखाया। जिसके बाद अब कंगना ने अपने मेंटल और इमोशनल स्टेटस के बारे में बात करी है और बताया है कि द्वारकाधीश मंदिर में जाकर उन्हें कैसी मदद मिली।
द्वारकाधीश के दर्शन करने पहुंची कंगना
कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपनी कुछ सिंगल तस्वीरें शेयर की। जिसमें वह नाव पर नजर आ रही है और कुछ तस्वीरों में उन्हें मंदिर के अंदर भी देखा जा सकता है। यह तस्वीर द्वारकाधीश मंदिर की है। जहां पर भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है। जब वह द्वारकाधीश अवतार में दिख रहे हैं। यह मंदिर गुजरात में है और हिंदू मान्यताओं की अनुसार इस चार धाम यात्रा में शामिल किया जाता है। बता दे के कंगना ने जो तस्वीरें शेयर करें उसमें वह गोल्डन साड़ी में नजर आ रही है।
इसके बाद उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारिकाधीश के दर्शन करूँ, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में आते ही, यहाँ की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिन्तायें टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों। मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई। हे द्वारिकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाये रखना, हरे कृष्णा”
ऑडियंस के साथ रिश्ता नहीं बना पाए तेजस
कंगना की फिल्म तेजस को सर्वेश मेवाड़ा द्वारा डायरेक्ट किया गया। जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं दिखाई। यह फिल्म फीमेल फाइटर पायलट तेजस की कहानी है। जिसको कंगना रनौत ने ही निभाया है। कंगना फिल्म की प्रमोशन में लगातार काफी बिजी चल रही थी, लेकिन उसके बावजूद भी फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ खींच नहीं पाई।
इसके साथ ही बता दें कि यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। जिसने पहले हफ्ते में 5.5 करोड़ की ही कमाई की, वही फिल्म की ओपनिंग में 1.25 करोड़ की कमाई को दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़े:
- ‘Va Va Voom’ song Release: ‘द आर्चीज’ का गाना हुआ रिलीज, वा वा वूम हैं पर नाच उठेंगे आप
- Israel Hamas War: युद्ध पर एस जयशंकर का बयान, कहा- आंतकवाद स्वीकार नहीं, लेकिन…
- Kanpur Kushagra Murder Case: 16 दिन में 51 बार हुई बात, स्टूडेंट और टीचर की कॉल डिटेल्स में बड़े खुलासे