India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut, दिल्ली: राजनीति में एंट्री करते ही कंगना रनौत एक नई यात्रा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्टर से नेता बनीं एक्ट्रेस ने भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत करते हुए अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दीं। आगामी 2024 के आम चुनावों में मंडी से भाजपा का उम्मीदवार घोषित होने के बाद कंगना ने अपने परिवार के रिएक्शन भी साझा किए।

  • राजनीति में एंट्री करेंगी कंगना रनौत
  • टिकट मिलने पर पहली बार मीडिया के सामने आई एक्ट्रेस

जमानत के बाद फिर से काम पर निकले Elvish Yadav, फैंस ने इस तरह किया स्वागत

कम उम्र में अपना गृहनगर छोड़ने पर कंगना

कंगना ने अपने हालिया मीडिया इंटरेक्शन में कहा, “आपके सारे दर्शकों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं होली की हैं। मेरा सौभाग्य है कि मेरी जन्मभूमि, मेरे अपनों ने मुझे वापस बुलाया है। अगर वो मुझे चुनेंगे, तो मैं उनकी सेवा में तत्पर रहूंगी। इसमें कोई दो राय नहीं है

“मैं एकदुम भाव से जीवंत हूं। आप समझ सकते हैं कि मेरे और मेरे परिवार के लिए कितना भावनात्मक ये दिन है। हमारे जो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जेपी नड्डा जी उनका मैं दिल से आभार प्रकट करती हूं। अनुराग ठाकुर जी ने भी मेरा बहुत सहयोग दिया है। हमारे जो पूर्व मुख्यमंत्री हैं, जयराम ठाकुर जी वो भी मेरा बहुत अच्छा मार्गदर्शन करते हैं। हमारे गृह मंत्री जी हैं, अमित जी, मियां उनकी सदैव आभारी हूं। और हमारे यशस्वी प्रधान मंत्री जो हैं उनकी कृपा है हम पर जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है

“चुनौतियां हमें से मिली हैं। मैं छोटी उमर में काम के लिए घर छोड़ कर बाहर चली गई थी। उसमें भी मुझे कई संकटों का सामना करना पड़ा। इसके लिए ईश्वर ने मुझमें ऐसी शक्ति और ऊर्जा दी है कि शायद अब आप लोगो की सेवा कर सकु

कंगना का वर्कफ्रंट

कंगना अगली बार अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। फिल्म में वह पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं।

Holi 2024: आलिया से करीना तक, बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने दी फैंस को होली की शुभकामनाएं