India News (इंडिया न्यूज), Kangana Ranaut On Donald Trump: अमेरिका में चल रही मतगणना के आधार पर रिपब्लिकन पार्टी के दिग्गज नेता और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जीत हासिल कर ली है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता कमल हैरिस (Kamala Harris) को बहुमत से हरा दिया है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए उनका मजाक उड़ाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप और बिजनेसमैन एलन मस्क का लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दोनों भगवा रंग में रंगे नजर आ रहें हैं।

कंगना रनौत ने दी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई

आपको बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं। वहीं, अब कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है। जिसमें कंगना ने अपने ट्वीट में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की एडिट की हुई फोटो शेयर की है।

भारत के इस दामाद को Trump देंगे इतनी बड़ी पावर? वायरल हुईं इंडियन पत्नी, इंटरनेट पर मचा तहलका (indianews.in)

कैप्शन में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लिखा, ट्विटर पर आज का सबसे बेहतरीन मीम, शानदार जीत के लिए बधाई। इस तरह कंगना रनौत ने यूनाइटेड स्टेट्स प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अपना रिएक्शन दिया है। इस शानदार जीत के बाद ट्रंप अब अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं। वहीं, साल 2016 के बाद एक बार फिर से वे राष्ट्रपति बनकर व्हाइट हाउस लौटेंगे। अमेरिका में ट्रंप का जादू एक बार फिर से चल गया है।

पहली ही मुलाकात में Virat Kohli ने Anushka Sharma का उड़ा दिया था मजाक, फिर हुआ प्यार, बाद में 40 करोड़ की वजह से हुआ ब्रेकअप! (indianews.in)

इस फिल्म में नजर आएंगी कंगना रनौत

कंगना रनौत ने 2024 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीत दर्ज की और पहली बार सांसद बनीं। इसके अलावा वो एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी रिलीज को सेंसर बोर्ड के दखल के बाद टाल दिया गया था। हालांकि, हाल ही में इस फिल्म को सीबीएफसी से हरी झंडी मिल गई है और जल्द ही यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इमरजेंसी में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी।