इंडिया न्यूज़: (Diljit Dosanjh on Kangana Ranaut) बॉलीवुड के दो फेमस सितारे, एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने दिलजीत को चेतावनी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में कंगना ने कहा था, “पुलिस जल्द ही उनके पीछे पड़ जाएगी। वो सभी, जो खालिस्तानियों का सपोर्ट कर रहें हैं, याद रखना अगला नंबर तुम्हारा है, पोल्स आ चुकी है, ये वो वक्त नहीं है जब कोई भी कुछ भी करता था, देश के साथ गद्दारी या टुकड़े करने की कोशिश अब महंगी पड़ेगी।” अब इसपर दिलजीत दोसांझ ने चुप्पी तोड़ते हुए पलटवार किया है और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
- कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ को लेकर किया था पोस्ट
- खालिस्तानियों का सपोर्ट कर रहे लोगो को दी थी चेतावनी
- दिलजीत दोसांझ ने चुप्पी तोड़ते हुए किया पलटवार
दिलजीत ने सोशल मीडिया पर दिया ये रिएक्शन
आपको बता दें कि सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर पंजाबी में लिखा, “मेरा पंजाब फलता-फूलता रहे।” इसके साथ ही इस पोस्ट में हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी एड किया है। हालांकि, कंगना की पोस्ट पर सीधे तौर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। इससे पहले भी कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने भीड़ चुके हैं।
बता दें कि कंगना और दिलजीत के बीच साल 2020 में भी किसान विरोध को लेकर झगड़ा हुआ था। वहीं, इन दिनों पंजाब में काफी तनाव भरा माहौल है। खालिस्तानी एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं। ऐसे में पंजाब में शांती बनाए रखने के लिए पुलिस भी एक्शन में आ गई है।
उदयपुर में कंगना रनौत का हुआ जबरदस्त स्वागत
कंगना रनौत आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस के साथ कईं सेलेब्स जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दे रहें हैं। बता दें कि कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और साथ ही कंगना हर मुद्दे पर अपनी बात को आगे रखती हैं। इसके लिए उन्हें कई बार ट्रोल भी कर दिया जाता है। हालांकि, कंगना रनौत को अब ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
हाल ही में कंगना रनौत फिल्म चंद्रमुखी की शूटिंग करने उदयपुर पहुंचीं हैं। इस दौरान की फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। कंगना रनौत महाराणा डबोक एयरपोर्ट पर जैसे ही पहुंचीं, तो फैंस ने उनका जबरदस्त स्वागत किया गया।