India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में अपनी फिल्म तेजस के प्रमोशन में लगातार लगी हुई है। ऐसे में वह बिग बॉस 17 की सेट पर भी पहुंची। जिस दौरान कंगना ने शो के होस्ट यानी कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान से बातचीत की इस दौरान सलमान कंगना से फ्लर्ट करते नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों स्टेज पर काफी मजाक करते और साथ में गरबा करते नजर आ रहे हैं।

बिग बॉस की सेट पर पहुंची कंगना

बता दें कि कलर्स पर आने वाला शो बिग बॉस 17 का नया प्रोमो लॉन्च हो चुका है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि कंगना शो के मंच पर सलमान के साथ एक्टिंग करते नजर आ रही है। कंगना सलमान की नकल उतारने की कोशिश कर रही है। जिसमें वह हेलो, नमस्ते, सलाम कहते हुए शो को वेलकम कर रही हैं। जब एक्ट्रेस सलमान की एक्टिंग कर रही है तो सलमान भी वहां पहुंचे जिससे देख वह डर गई।

सलमान ने कंगना से पूछा सवाल

बातचीत करते हुए सलमान ने कंगना से पूछा, “क्या आप मुझे भी नहीं छोड़ेंगे” इसके जवाब में कंगना ने अपनी फिल्म तेजस का डायलॉग बोला, “छोड़ेगी तो छोड़ेगी नहीं” इसके आगे सलमान ने कहा, “अगर सेट पर कोई को-स्टार आपसे फ्लर्ट करता है तो आप क्या करती हैं” इस पर कंगना ने कहा, “अगर मुझे से कोई फ्लर्ट करें तो आपके जितना हैंडसम हो तो मैं दिल से कम लूंगी” फिर कंगना के कहने पर सलमान ने उनसे फ्लर्ट किया और कहा, “आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं, अगर 10 साल बाद क्या करने वाली है” सलमान खान अपनी फ्लोटिंग स्किल पर खुद ही हंस पड़े आगे दोनो ने स्टेज पर गरबा भी किया।

कब रिलीज हो रही है फिल्म

आखिर में फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बात करें तो कंगना की फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। जिसमें कंगना अहम भूमिका में नजर आएंगे और अपने दमदार अंदाज को दिखाएंगे।

 

ये भी पढ़े: