India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के परिवार में एख बार फिर खुशियों ने दस्तक दी हैं। एक बार फिर रनौत के परिवार के सदस्यों के लिए एक खुशी का दिन है क्योंकि उनके जीवन में एक नया मेहमान आया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुशखबरी साझा की कि उनके भाई अक्षत रनौत और उनकी पत्नी रितु रनौत को एक बच्चे का आशीर्वाद मिला है। यह अभिनेत्री को छोटे बच्चे की बुआ बनाता है। तेजस अभिनेत्री ने अपने नवजात भतीजे की तस्वीरों को अपने इंस्टग्राम पर साझा करते हुए बच्चे के नाम का खुलासा किया हैं। बता दें की एक्ट्रेस के भतीजे का नाम नाम अश्वत्थामा रनौत रखा है।

पोस्ट में कंगना ने लिखा

अपने सोशल मीडिया पर तस्विर साझा करते हुए एक्ट्रेस मे लिखा “आज का दिन बहुत सौभाग्यपूर्ण दिन पर हमारे परिवार को संतान प्राप्ति हुई है, मेरे भाई अक्षत रणौत और उनकी धर्मपत्नी रितु रणौत को सौभाग्य से पुत्र प्राप्ति हुई है। इस तेजस्वी एवं मन मोह लेने वाले बालक का नाम हमने अश्वथामा रणौत रखा है। आप सब हमारे परिवार के नये सदस्य को आशिर्वाद दें। हम अपनी असीम प्रसन्नता आप सब के साथ बांटते हैं। कंगना रनौत के भाई अक्षत ने साल 2020 में शादी की थी।”

 

ये भी पढ़े-