India News ( इंडिया न्यूज़ ), Kangana Ranaut Lok Sabha Elections 2024, दिल्ली: कुछ ही महीना में अगला साल आने वाला है और उसमें लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत भी होगी। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित कई पार्टियों हिस्सा लेने वाली है। जिसके लिए जोरो शोरो से तैयारी होना शुरू हो गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बीजेपी की टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। कुछ समय पहले भी यह खबर सामने आई थी कि बॉलीवुड की पंगा क्वीन राजनीति में कदम रख रही है। इस पर अभिनेत्री के पिता अमरदीप रनौत ने बड़ा खुलासा कर दिया है।

पिता ने की लोकसभा चुनाव लड़ने की पुष्टि

बता दे की बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के पिता अमरदीप ने लोकसभा चुनाव लड़ने की पुष्टि कर दी है। सेट को लेकर उन्होंने कहा है कि वह बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ने वाली है।

इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

इसके साथ ही बता दे कि कंगना रनौत के पिता द्वारा बताया गया है कि यदि बीजेपी उनकी बेटी को टिकट देती है। तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि कंगना हिमाचल, महाराष्ट्र या फिर उत्तर प्रदेश के मैदान में उतर सकती है। यदि पार्टी द्वारा उन्हें हिमाचल के चुनाव लड़ने का फैसला किया जाता है। तो मंडी संसदीय क्षेत्र उनकी कर्मभूमि भी है।

2 दिन पहले जेपी नड्डा से की थी मुलाकात

इसके साथ ही बता दे कि कंगना ने दो दिन पहले ही कुल्लू में अपने घर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेट से मुलाकात की थी। दोनों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस मुलाकात के बाद से ही एक्ट्रेस के चुनाव लड़ने की चर्चा काफी तेज हो गई है। वही पिता की दी गई पुष्टि के बाद इस पर मुहर लग गई है।

 

ये भी पढ़े: