होम / Kangana Ranaut ने अब अपनी पोस्ट से 'बापू' और 'नेहरु' का उड़ाया मजाक

Kangana Ranaut ने अब अपनी पोस्ट से 'बापू' और 'नेहरु' का उड़ाया मजाक

Prachi • LAST UPDATED : November 17, 2021, 1:42 pm IST

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Kangana Ranaut : आजादी को भीख बताने वाले बयान के बाद अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक और बवाल खड़ा कर दिया है। अब कंगना रनौत का नया बयान (Big Statement) सामने आया है जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी का मजाक उड़ाते हुए ऐसा दावा किया जो बेशक सबके होश उड़ा देने वाला है। इसके साथ ही, कंगना ने सुभाष चन्द्र बोस को लेकर भी बेहद अहम बात कही।

दरअसल, कंगना रनौत ने मंगलवार को एक नए विवाद को जन्म देते हुए दावा किया कि सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह को महात्मा गांधी से कोई समर्थन नहीं मिला। उन्होंने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के अहिंसा के मंत्र का मजाक उड़ाते हुए कहा कि दूसरा गाल आगे करने से ‘भीख’ मिलती है न कि आजादी।

आपको बता दें कि, बीते हफ्ते भी कंगना ने कहा था कि 1947 में भारत को आजादी नहीं, बल्कि ‘भीख’ मिली थी, असली स्वतंत्रता 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई। कंगना ने अब ‘इंस्ट्राग्राम’ पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर महात्मा गांधी को निशाना बनाया और लोगों से कहा कि अपने नायकों को समझदारी से चुनो। दरअसल कंगना ने एक अखबार में छपी एक खबर को शेयरी किया है जिसकी हेडिंग है कि गांधी, अन्य नेताजी को सौंपने के लिए सहमत हुए थे।

Kangana Ranaut

kangana big statement on mahatma gandhi and jawaharlal nehruइस खबर में दावा किया गया है कि गांधी, जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) और मोहम्मद अली जिन्ना की एक ब्रिटिश न्यायाधीश के साथ सहमति बनी थी कि अगर बोस देश वापस लौटते हैं तो ये सब मिलकर बोस को British Government को सौंप देंगे। कंगना ने अखबार की इस कटिंग के साथ लिखा है कि या तो आप गांधी के प्रशंसक हैं या नेताजी के समर्थक हैं। आप दोनों एक साथ नहीं हो सकते हैं, चुनो और फैसला करो।

एक और पोस्ट में कंगना ने दावा किया है कि, ‘जिन लोगों ने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी उन्हें ऐसे लोगों ने अपने आकाओं को सौंप दिया जिनके पास अपने उत्पीड़कों से लड़ने का साहस नहीं था या जिनका खून नहीं खौलता था बल्कि वे चालाक और सत्ता लोलुप थे। इसके बाद उन्होंने गांधी पर निशाना साधते हुए यहां तक दावा किया कि इस बात के सबूत हैं कि गाँधी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी दी जाए।

Read More: Kangana Ranaut ने अब उठाए भारत के विभाजन पर सवाल, बोलीं- ‘हम स्वतंत्रता सेनानियों का अनादर कर रहे हैं?’

Read More: Kangana Ranaut को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Air India Boeing 747: एयर इंडिया के जंबो जेट बोइंग 747 ने आसमान को बोला अलविदा, इस एयरपोर्ट से भरी आखिरी उड़ान
Manisha Koirala ने करियर की सबसे बड़ी गलती से उठाया पर्दा, इस वजह से आज भी होता है अफसोस
America: गर्भपात चाहने वाली महिलाओं के लिए अमेरिका में लाया गया ये नियम, बाइडेन ने की घोषणा-Indianews
Prince-Yuvika बनने वाला है पेरेंट्स, इस तस्वीर से मिला हिंट – Indianews
IPL 2024: हरभजन सिंह का बड़ा बयान, कहा – इस खिलाड़ी को होना चाहिए टी20 में टीम इंडिया का कप्तान
सुरत से अयोग्य घोषित कांग्रेस नेता नीलेश कुंभानी लापता, एक दिन पहले बीजेपी की हुई थी निर्विरोध जीत
IPL 2024: MI की हार के बाद नेहल वढेरा ने कहा टी20 में माइलस्टोन के मायने नहीं, टीम के लिए बोली ऐसी बात
ADVERTISEMENT