India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut Manali Home: फरवरी के महीने की शुरुआत हो चुकी हैं, लेकिन ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही। बता दें कि 31 जनवरी को देशभर के कई राज्यों में बारिश हुई तो वहीं पहाड़ी राज्यों में इस साल की पहली बर्फबारी हुई, जिसका लोग दिसंबर से इंतजार कर रहे थे। इस बर्फबारी से कई लोगों का राहत मिली। इन्हीं में से एक एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी हैं। बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच कंगना ने अपने मनाली वाले घर की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो बर्फ से पूरी तरह ढका नजर आ रहा है। एक्ट्रेस के घर की ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

कंगना ने दिखाई अपने मनाली वाले घर की एक झलक

आपको बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। ऐसे में देर रात हिमाचल के इलाकों में भी बर्फबारी हुई और मनाली में एक्ट्रेस का घर पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर से ढक हुआ नजर आ रहा है। इन फोटोज को शेयर करते हुए क्वीन ने बताया है कि इस बर्फबारी का लोग कितना इंतजार कर रहे थे।

कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें घर की छत, दूर पहाड़, पेड़-पौधे और रास्ते नजर आ रहें हैं।

इन फोटोज को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “लंबे समय से सूखे मौसम से जूझ रहे हिमाचल में फाइनली बर्फबारी हो गई है, जय माता दी।” बता दें कि ये बर्फबारी वहां के लोकल और सेब की खेती के लिए काफी जरूरी थी।

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट

कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना बीते साल फिल्म ‘तेजस’ में नजर आईं थी जो पर्दे पर फ्लॉप साबित रही। अब वो जल्द फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में होंगी। कंगना ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। यह फिल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक भी दिखाई देंगे।

 

Also Read: