India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut Visit Kamakhya Temple, मुंबई: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले कुछ दिनों से धार्मिक स्थलों की यात्रा करती नजर आती रहती है। बता दें कि बीते महीने वो केदारनाथ बाबा और हरिद्वार में मां गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंची थी। अब हाल ही में बुधवार, 28 जून को कंगना रनौत गुवाहाटी के मंदिर में नजर आई हैं। इस दौरान की वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जी हां, कंगना रनौत इन दिनों गुवाहाटी में है, जहां उन्होंने कामाख्या शक्ति पीठ के दर्शन किए हैं।
कंगना रनौत ने किए कामाख्या माई के दर्शन
आपको बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत गुवाहाटी मंगलवार, 27 जून को पहुंची थी और बुधवार, 28 जून की सुबह उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान एक्ट्रेस पर्पल कलर के अनारकली सूट में नजर आ रही है। इसपर उन्होंने रेड कलर का दुपट्टा कैरी किया हुआ और माथे पर टीका और गले में फूलों की माला पहने कंगना रनौत मां की भक्ति में नजर आ रही हैं।
वीडियो शेयर कर कंगना ने लिखी ये बात
इस वीडियो को शेयर करने के साथ कंगना रनौत ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आज कामाख्या माई के मंदिर में दर्शन किए। इस मंदिर में जगत जननी मैया की योनि रूप में पूजा होती है। ये माई की शक्ति का विराट रूप है जहां माई को मास और बलि का भोग लगता है, ये पवित्र स्थान एक शक्तिपीठ है। जहां शक्ति का अद्भुत संचार है। कभी गुवाहाटी आना हुआ तो दर्शन जरूर करें। जय माई की।”