India News (इंडिया न्यूज़), Kangana vs Javed, दिल्ली: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों की वजह से चर्चा का विषय बनी हीं रहती है। वहीं जावेद अख्तर के साथ उनकी मानहानि का मामला अक्सर उन्हें कोर्ट के चक्कर लगाने पर मजबूर कर देता है। एक्ट्रेस ने बॉम्बे हाई कोर्ट में इस केस को रोकने की मांग की थी। जिसको अब कोर्ट ने सुरक्षित रख दिया है और उसका फैसला फरवरी में सुनाया जाएगा।

इस तारीख को होगी सुनवाई

बता दे कि जावेद अख्तर के साथ कंगना रनौत के बीच चल रहा कानूनी मामला एक नया मोड ले चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि हाल ही में एक्ट्रेस की ओर से दाखिल अपील जो बॉम्बे हाई कोर्ट में डाली गई थी कि वह इस मामले को अब रोकना चाहती हैं लेकिन अब उसकी तारीख को आगे बढ़ते हुए 2 फरवरी कर दिया गया है। तब तक के लिए कोर्ट ने इस फैसले को डाला है और अब फरवरी में ही इसका अगला फैसला सुनाया जाएगा।

क्या है बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला

कोर्ट ने दोनों पक्षों की स्टेटमेंट को सुना और जस्टिस के लिए 2 फरवरी 2024 को सुनवाई करने का फैसला किया है। अब देखना होगा कि कोर्ट किसके हक में फैसला करता है। बता दे की कंगना और जावेद दोनों ही एक दूसरे पर मानहानि का मुकदमा चल रहे हैं। एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर पर जबरन वसूली के गंभीर आरोप भी लगाए थे। जिसे मजिस्ट्रेट कोर्ट ने रद्द कर दिया था। इस मामले को लेकर दोनों ही पक्षों में बराबर की बहस चल रही है।

क्या है पूरा मामला?

पूरे मामले के बारे में बताया तो साल 2020 में इस मामले की शुरुआत हुई थी। जब एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जावेद अख्तर ने उन पर ऋतिक रोशन से माफी मांगने का दबाव बनाया। एक्ट्रेस ने यह बयान भी दिया था कि जावेद अख्तर ने उनसे बदतारोही से बात करी और इस बयान के बाद जावेद ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कर दिया। इसके बाद करीब 2 साल तक मामला कोर्ट में चला और हर बार आई नहीं अपडेट केस को किसी और तरफ ही ले जाती है।

 

ये भी पढ़े: