India News(इंडिया न्यूज़), Kantara Chapter 1, दिल्ली: ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कंतारा’ 2022 की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई और कन्नड़ सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर ले जा चुकी है। फिल्म को पूरे भारत में दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पुस मिला है, यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और इसे कई पुरस्कार भी मिले चुके है। ‘कंतारा’ के मेंकर्स ने पहले खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म के सीक्वल पर काम करना शुरू कर दिया है और फैन इसके अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर ‘कंतारा चैप्टर 1’ की घोषणा की है और इसका पहला लुक भी जारी कर दिया है।

कंतारा चैप्टर 1 का पहला लुक

फिल्म की घोषणा करते हुए, होम्बले फिल्म्स के X ने कैप्शन में लिखा, “अतीत की पवित्र गूँज में कदम रखें, जहाँ दिव्यता हर फ्रेम के माध्यम से बुनती है। अदृश्य की एक झलक के लिए मंत्रमुग्ध रहें! यह सिर्फ प्रकाश नहीं है, यह दर्शन है। #KantaraChapter1 का फर्स्ट लुक 27 नवंबर को दोपहर 12:25 बजे।”

ये है फिल्म में खास

फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा किशोर, अच्युत कुमार, सप्तमी गौड़ा, प्रमोद शेट्टी और विनय बिद्दप्पा भी हैं। फिल्म ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित है और विजय किरागांदुर द्वारा निर्मित है। वहीं, म्यूजिक बी अजनीश लोकनाथ ने तैयार किया है।

 

ये भी पढ़े: