इंडिया न्यूज, New Delhi (Kantara 2): साउथ अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म कांतारा अपनी शानदार कहानी की वजह से सिर्फ सुपरहिट ही बस नहीं हुई बल्कि, कम बजट में बनी ‘कांतारा’ ने देशभर में ही नहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा कर कमाल का बिजनेस किया था। ऐसे में कन्नड़ फिल्मों के फैंस के लिए एक और गुडन्यूज सामने आ रही है जिसे सुन फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे।
‘कांतारा 2’ स्टार कास्ट को लेकर एक्साइटेड फैंस
दरअसल, ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में बेंगलुरु में ‘कांतारा’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बारे में बात कर रहें थे , इसी दौरान ऋषभ शेट्टी ने इस कांतारा के अगले पार्ट की घोषणा कर दी है। जिसके बाद से कन्नड़ और कांतारा फिल्म के फैंस फिल्म के स्टार कास्ट को लेकर उत्सुक दिख रहे है, वहींं जब मीडिया द्वारा ‘कांतारा 2’ के स्टारकास्ट को लेकर ऋषभ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा फिलहाल स्क्रिप्ट के पहले चरण पर काम चल रहा है और हम बाकी के स्क्रिप्ट पर जल्द ही हम काम शुरु कर देंगे।
ऋषभ शेट्टी ने साधी चुप्पी
‘कांतारा 2’ की घोषणा करते ही जैसे ही ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में दर्शकों को मिलने वाले बड़े सरप्राइज का नाम लिया तो उनसे पूछा गया कि क्या सुपरस्टार रजनीकांत ‘कांतारा 2’ में नजर आने वाले हैं ?यह सवाल जैसे ही ऋषभ से पुछा गया उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली, इसके साथ ही इस सवाल से ऋषभ ने ना ही इनकार किया और ना ही खुलासा किया। इसलिए अब ‘कांतारा 2’ में रजनीकांत को लेकर इस फिल्म में होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
Also Read: बेटी राहा के जन्म के 3 महीने बाद ही स्लीम-ट्रिम बनी न्यू मम्मी आलिया