India News (इंडिया न्यूज़), Kapil Sharma Furious English Brett Lee and Chris Gayle, मुंबई: फेमस कॉमीडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने शो में हर हफ्ते नए-नए सितारों और अलग-अलग इंडस्ट्री के लोगों को इंवाइट करते हैं। कपिल शर्मा का शो देखना लाखों लोग पसंद करते हैं। सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी कपिल का शो काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो पर इंटरनेशनल क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett Lee) और क्रिस गेल (Chris Gayle) शिरकत करते हुए नजर आने वाले हैं। हालांकि, ये लोग पहले भी कपिल के शो का हिस्सा बन चुके हैं।
कपिल के शो में दिखे ब्रेट ली और क्रिस गेल
आपको बता दें कि इसी बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो में ब्रेट ली और क्रिस गेल के अलावा जो गौर करने वाली चीज़ है वो है कपिल शर्मा की अंग्रजी। जी हां, आपने यूं तो कई दफा कपिल को अपनी टूटी-फूटी अंग्रेजी में बात करते हुए देखा होगा। अपनी इंग्लिश से कपिल लोगों को खूब हंसाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि कपिल को इंग्लिश बोलना नहीं आता। दरअसल, शो के नए प्रोमो को कपिल ने बिना हिंदी बोले शूट किया है।
कपिल फुल फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते आए नजर
इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो पर पहले कपिल इंटरनेशनल क्रिकेटर ब्रेट ली और क्रिस गेल का स्वागत करते हुए नजर आते हैं। उसके बाद वो दोनों से इंग्लिश में सवाल करना शुरू कर देते हैं। पूरे प्रोमो में कपिल फुल फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते हुए नज़र आ रहें हैं। कपिल पहला सवाल करते हुए दोनों क्रिकेटर्स से पूछते हैं कि जब वो पिछली बार आए थे तो उनके सामने सिद्धू सिंह बैठे हुए थे।
तो क्या अब वो उन्हें मिस कर रहें हैं, जिसके जवाब में दोनों क्रिकेटर्स अर्चना की साइड लेते हुए नजर आते हैं। इस प्रोमो में क्रिस गेल अर्चना से फ्लर्ट भी करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन कपिल को यूं अपनी फर्राटेदार अंग्रेजी से सभी के छक्के छुड़ाता देख फैंस काफी खुश दिखी दिए।