India News (इंडिया न्यूज़), Karan Deol Wedding, मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों उनकी मेहंदी और हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई थी। अब उनका संगीत फंक्शन होस्ट किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं।
आपको बता दें कि करण देओल और उनकी होने वाली वाइफ द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) की संगीत सेरेमनी मुंबई में शानदार तरीके से होस्ट की गई, जहां पूरा परिवार और बी-टाउन से जुड़े सेलेब्स पहुंचे। अब संगीत फंक्शन से करण और द्रिशा की झलकियां सामने आई हैं, जिसमें कपल एक साथ बहुत खूबसूरत लग रहा है।
करण और द्रिशा ने संगीत फंक्शन में पहुंचकर पैपराजी के सामने ढेर सारे पोज दिए। करण ने अपनी लेडी लव के कमर पर हाथ रखकर शर्माते हुए खूब फोटोज क्लिक कराईं। करण और द्रिशा का संगीत लुक भी गजब का था। दोनों ने एक-दूसरे को ट्विन किया था।
द्रिशा आचार्य ने कलरफुल लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना था। ड्रेस मैचिंग नेकलेस और इयररिंग्स के साथ उन्होंने अपना लुक कम्प्लीट किया था। खुले बाल और मिनिमल मेकअप में होने वाली दुल्हन द्रिशा गजब ढा रही थीं। वहीं, करण ने भी अपनी लेडी लव को ट्विन करते हुए मल्टीकलर कुर्ता पहना था, जिसे उन्होंने डार्क ब्लू पायजामा के साथ स्टाइल किया था।
संगीत फंक्शन में अभय देओल से लेकर करण के छोटे भाई राजवीर देओल तक पहुंचे थे। इस दौरान सारी लाइमलाइट दूल्हे राजा के चाचा यानी बॉबी देओल लूट गए, जो अपनी वाइफ तान्या देओल का हाथ थामे हुए फंक्शन में पहुंचे।
साथ ही अपनी वाइफ की आंखों में डूबकर कैमरे के लिए पोज दिया। येलो लहंगे में बॉबी की वाइफ बहुत सुंदर लग रही थीं।
बता दें कि, करण देओल और द्रिशा आचार्य लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कुछ महीने पहले दोनों ने सगाई की थी। द्रिशा प्रोड्यूसर बिमल रॉय की पोती हैं।
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…