India News (इंडिया न्यूज़), Karan Deol Wedding, मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों उनकी मेहंदी और हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई थी। अब उनका संगीत फंक्शन होस्ट किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं।
आपको बता दें कि करण देओल और उनकी होने वाली वाइफ द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) की संगीत सेरेमनी मुंबई में शानदार तरीके से होस्ट की गई, जहां पूरा परिवार और बी-टाउन से जुड़े सेलेब्स पहुंचे। अब संगीत फंक्शन से करण और द्रिशा की झलकियां सामने आई हैं, जिसमें कपल एक साथ बहुत खूबसूरत लग रहा है।
करण और द्रिशा ने संगीत फंक्शन में पहुंचकर पैपराजी के सामने ढेर सारे पोज दिए। करण ने अपनी लेडी लव के कमर पर हाथ रखकर शर्माते हुए खूब फोटोज क्लिक कराईं। करण और द्रिशा का संगीत लुक भी गजब का था। दोनों ने एक-दूसरे को ट्विन किया था।
द्रिशा आचार्य ने कलरफुल लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना था। ड्रेस मैचिंग नेकलेस और इयररिंग्स के साथ उन्होंने अपना लुक कम्प्लीट किया था। खुले बाल और मिनिमल मेकअप में होने वाली दुल्हन द्रिशा गजब ढा रही थीं। वहीं, करण ने भी अपनी लेडी लव को ट्विन करते हुए मल्टीकलर कुर्ता पहना था, जिसे उन्होंने डार्क ब्लू पायजामा के साथ स्टाइल किया था।
संगीत फंक्शन में अभय देओल से लेकर करण के छोटे भाई राजवीर देओल तक पहुंचे थे। इस दौरान सारी लाइमलाइट दूल्हे राजा के चाचा यानी बॉबी देओल लूट गए, जो अपनी वाइफ तान्या देओल का हाथ थामे हुए फंक्शन में पहुंचे।
साथ ही अपनी वाइफ की आंखों में डूबकर कैमरे के लिए पोज दिया। येलो लहंगे में बॉबी की वाइफ बहुत सुंदर लग रही थीं।
बता दें कि, करण देओल और द्रिशा आचार्य लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कुछ महीने पहले दोनों ने सगाई की थी। द्रिशा प्रोड्यूसर बिमल रॉय की पोती हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…