India News (इंडिया न्यूज़), Karan Deol and Drisha Acharya Lunch Date, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के घर में बहुत जल्द शहनाई बजने वाली है और वो ससुर बनने जा रहें हैं। बता दें कि हाल ही में खबर आई थीं कि सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) ने दृशा आचार्य (Drisha Acharya) के साथ सगाई कर ली है और अब ये कपल बहुत जल्द सात फेरे लेने का प्लान बना रहा है। हालांकि, एक्टर्स की तरफ से इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब इसी बीच करण देओल, दृशा आचार्य के साथ मुंबई में स्पॉट हुए हैं। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

मंगेतर संग लंच डेट पर निकले करण देओल

आपको बता दें कि करण देओल और दृशा आचार्य की फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई हैं। दोनों को बुधवार, 10 मई को लंच डेट पर स्पॉट किया गया। इस फोटोज में कपल कैजुअल लुक में नजर आया। दृशा ने ब्लैक टॉप के साथ ब्लू डेनिम में नजर आ रही हैं। तो वहीं, करण देओल ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिख रहें हैं। दोनों की फोटोज पर फैंस जमकर रिएक्शंस दे रहें हैं।

जून में होगी दृशा और करण की शादी

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि करण और दृशा सगाई करने के बाद इसी साल शादी के बंधन में बंधने का प्लान बनाया है। करण और दृशा के वेडिंग फंक्शंस 16 जून से 18 जून तक मुंबई में होंगी। इसी साल दुबई में वैलेंटाइन डे मनाने के बाद कपल ने 18 फरवरी को सगाई कर ली थी। सगाई की बात तुरंत बाहर नहीं आई क्योंकि फैमिली ने इसे प्राइवेट रखने का फैसला किया था। कपल पिछले 6 सालों से रिलेशनशिप में है।

कौन है दृशा आचार्य?

दृशा आचार्य के पिता का नाम सुमित आचार्य और मां का नाम चिमू आचार्य है। वो मशहूर फिल्ममेकर बिमल राय की परपोती हैं। उनके पिता सुमित बीसीडी ट्रैवल यूएई के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उनकी मां वेडिंग प्लानर और स्टाइलिस्ट हैं। बताया जाता है कि दृशा अपनी मां के काम में हाथ बटाती हैं। दृशा का एक भाई है, जिनका नाम रोहन आचार्य है।