India News (इंडिया न्यूज़), Drisha Acharya Entry Video, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) ने अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) के साथ शादी कर ली है। बता दें कि करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी के दौरान की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। करण देओल की शादी के मौके पर उनकी फैमिली से उनके पिता सनी देओल के अलावा दादा धर्मेंद्र (Dharmendra) और चाचा बॉबी देओल (Bobby Deol) के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। इसी बीच करण देओल की दुल्हनिया द्रिशा आचार्य का भी एक एंट्री करते वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मंडप की तरफ बढ़ती नजर आ रहीं हैं।
द्रिशा आचार्य का दुल्हन बने एंट्री वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि करण देओल अपनी दुल्हनिया द्रिशा आचार्य को लेने के लिए घोड़ी पर अपनी फैमिली के साथ निकले थे। इसी बीच द्रिशा आचार्य का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने धमाकेदार एंट्री की है। द्रिशा आचार्य अपने फैमिली मेंबर्स के साथ दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं और काफी खुश हैं। इसके बाद उनका हाथ करण देओल पकड़कर स्टेज पर ले जाते हैं। लेकिन, करण देओल का चेहरा दिखाई नहीं देता है। द्रिशा आचार्य का ये खूबसूरत वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
इसके साथ ही करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। करण देओल की बारात निकलने से लेकर उनकी शादी तक के तमाम वीडियो छाए हुए हैं। इन वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहें हैं और कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दे रहें हैं।
पिछले साल दोनों की हुई थी सगाई
करण देओल और द्रिशा आचार्य बीते 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। द्रिशा आचार्य जाने-माने फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि करण देओल और द्रिशा आचार्य की सगाई बीते साल दिसंबर में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह वाले दिन हो गई थी।