India News (इंडिया न्यूज़), Karan Johar on Alia Bhatt Song ‘Tum Kya Mile’, मुंबई: बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani) काफी सुर्खियां बटोर रही है। बता दें कि ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का रोमांस देख दोनों को काफी पसंद कर रहें हैं। इसके साथ ही सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की आवाज में ‘तुम क्या मिले’ (Tum Kya Mile) को फैंस ने हरी झंडी दिखाई है। इस बीच आलिया ने नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें ‘तुम क्या मिले’ की मेकिंग के साथ ही कई चीजें दिखाई गई हैं।
आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने पहला सॉन्ग व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस को बर्फ के बीच की गई शूटिंग का नजारा दिखाने के साथ ही क्रू मेंबर्स के साथ की गई हंसी मजाक की झलक दिखाई है। इस सात मिनट के व्लॉग में आलिया ने कश्मीर के खूबसूरत नजारों से फैंस को रुबरू कराया। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग गुलमार्ग, पालगम और श्रीनगर में हुई है। इस व्लॉग में करण जौहर आलिया से माफी भी मांगते नज़र आ रहें हैं।
इस वीडियो में आलिया कहती हैं कि राहा को जन्म देने के बाद ‘तुम क्या मिले’ उनकी शूटिंग का पहला सॉन्ग है। इसके साथ ही उन्हें रानी के लुक में ढलने के लिए मेकअप करते हुए देखा गया। इसके बाद कश्मीर की खूबसूरत वादियों में उन्होंने शूटिंग के वक्त रणवीर संग मस्ती की। इसके बाद दिखाया जाता है कि कार में आलिया और करण साथ हैं। इस दौरान करण, आलिया से माफी मांगते हैं कि ठंडी हवाओं के बीच उन्होंने शिफॉन साड़ी में आलिया से शूटिंग कराई, जबकि रणवीर भारी भरकम जैकेट में थे।
करण ने कहा, “रणवीर पफर जैकेट में थे, जबकि आलिया शिफॉन साड़ी में। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। ये ठीक नहीं है। लेकिन जैकेट में कहां रोमांस होता है। जबकि, साड़ी में कितना रोमांस हो सकता है।” इसके आगे करण ने आलिया से ये भी कहा, “ओह माय गॉड! मैंने तुम्हे टॉर्चर किया होगा। मुझे माफ कर दो। मुझे माफ कर दो।”
Rules regarding CM Residence: दिल्ली की सीएम आतिशी ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि…
हाल ही में चीन में एचएमपीवी के कई मामले सामने आए थे, जिसके बाद भारत…
India News (इंडिया न्यूज़)Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में आठ जनवरी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा आसाराम को…
Man father of 87 kids: अमेरिका का एक शख्स 1-2 नहीं बल्कि 87 बच्चों का…
उधर अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर हो रहा है है खूनी खेला, इधर तालिबान के साथ मिलकर…
Kho-Kho World Cup 2025: दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 13 जनवरी से पहला खो-खो…