India News (इंडिया न्यूज), Karan Johar Moves Bombay HC: बॉलीवुड डायरेक्टर-फिल्म मेकर करण जौहर ने आगामी हिंदी फिल्म “शादी के डायरेक्टर करण और जौहर” के मेकर्स के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसमें उन्होंने फिल्म के टाइटल में अपने नाम के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली है। अपनी याचिका में, जौहर ने फिल्म के मेकर्स इंडियाप्राइड एडवाइजरी और संजय सिंह तथा लेखक-डायरेक्टर बबलू सिंह के खिलाफ फिल्म के टाइटल में उनके नाम का इस्तेमाल करने पर स्थायी निषेधाज्ञा और निरोधक आदेश मांगा है।

  • ‘शादी के डायरेक्टर करण और जौहर’ पर फुटा डायरेक्टर का गुस्सा
  • करण जौहर की हाईकोर्ट से की ये मांग

Karan Johar ने Kill का ट्रेलर किया लॉन्च, लक्ष्य ने आउटसाइडर होने पर फिल्ममेकर को लेकर कह दी ये बात -IndiaNews

करण जौहर की हाईकोर्ट से की ये मांग

यह मुकदमा बुधवार को न्यायमूर्ति रियाज चागला की एकल पीठ के सामने रखा गया। न्यायालय ने कहा कि वह गुरुवार को याचिका पर सुनवाई करेंगे। जौहर ने जोर देकर कहा है कि उनका फिल्म या इसके मेकर से कोई संबंध नहीं है और उन्होंने कहा कि मेकर फिल्म के नाम में उनके नाम का अवैध रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि फिल्म के नाम में उनके नाम का सीधा संदर्भ दिया गया है, जिससे उनके व्यक्तित्व अधिकारों और निजता के अधिकार का उल्लंघन होता है।

कौन है मटका किंग? नई वेब सीरीज में नया किरदार निभाएंगे Vijay Varma -IndiaNews

इस दिन रिलीज होने वाली है फिल्म

बता दे की ये फिल्म 14 जून, 2024 को रिलीज होने वाली है। डायरेक्टर ने याचिका में कहा गया है कि ट्रेलर पहले ही यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्मों पर रिलीज किए जा चुके हैं और पोस्टर पूरे मुंबई में सार्वजनिक क्षेत्रों में दिखा दिए गए हैं। करण जौहर ने तर्क दिया है कि इन हरकतों से सालों से उनके काम में बाधा आती रही है और इसे रोका नहीं गया तो ऐसा होता रहेगा।

कन्नड़ एक्टर Darshan ने शख्स की हत्या की प्लानिंग में फैन क्लब के सदस्य को किया शामिल, लाखों रूपयों की पेशकश, जानें मामला -IndiaNews